36.3 C
New Delhi
Friday, April 4, 2025

अॉस्ट्रेलियन अोपनः फाइनल में पहुंची सानिया और इवान की जोड़ी

सानिया मिर्जा और इवान डोडिग की जोड़ी साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में पहुंच गई है। शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त इंडो-क्रोएशियाई जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी समंथा स्टोसर और सैम ग्रोथ को 6-4, 2-6 (10-5) से मात दी। सानिया-डोडिग ने पहला सेट जीता, लेकिन दूसरे सेट में हार के बाद टाई ब्रेक में दोनों ने समंथा-सैम की एक न चलने दी। यह मुकाबला एक घंटा 18 मिनट तक चला।
इस जीत के साथ ही सानिया मिर्जा अपने सातवें ग्रैंड स्लैम खिताब से एक कदम दूर हैं। साथ ही यह उनका चौथा मिक्स्ड डबल्स टाइटल होगा। सानिया ने अब तक तीन महिला डबल्स ग्रैंड स्लैम और इतने ही मिक्स्ड डबल्स ग्रैंड स्लैम जीते हैं। उन्होंने आखिरी ग्रैंड स्लैम 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का वुमंस डबल्स टाइटल जीत कर हासिल किया था। इससे पहले सामंथा और सैम की जोड़ी ने लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस की वाइडकार्ड जोड़ी को पिछले राउंड में शिकस्त दी थी। फाइनल में सानिया और इवान डोडिग का मुकाबला किससे होगा, यह तो आज शाम को होने वाले मैच से तय होगा। इसमें एलिना स्वीतोलिना और क्रिस गुचीवन की जोड़ी एबीगेल स्पियर्स और जुआन सबास्टियन से भिड़ेगी। इससे पहले रोहन बोपन्ना और गैबरीला दबरोसाकी की जोड़ी क्वॉटरफाइनल में मिर्जा और डोडिग की जोड़ी से हार गई थी।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles