40.2 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025

जडेजा ने झटके 3 विकेट ,बांग्लादेश बैकफुट पर

दुबई। पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के बाद एशिया कप-2018 के सुपर-4 दौर में आज  भारत और बांग्लादेश की टीमें दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आमने सामने हैं। बांग्लादेश 4 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं। मुश्फिकुर रहीम (17) और महमुदुल्लाह (0) रन बनाकर क्रीच पर मौजूद है।
जबकि भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था ,जिससे बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की ओपनिंग में दम नहीं रहा और लिटन दास (7) रन बनाकर भुवनेश्वर की गेंद में आउट हुये। नजमुल भी (7) रन बनाकर बुमराह की गेंद में आउट हुये।

दोनों टीमें-

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, अंबति रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल और खलील अहमद.

बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, महमुदूल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मोसादिक हुसैन, मेहदी हसन, रूबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, अबु हैदर, आरिफ हक, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, नजमुल इस्माल.

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles