भोपाल। अठारहवीं अखिल भारतीय मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिता मैं आज रेल्वे यूथ क्लब ने सेंटमाइकल क्लब को 30 रनो से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया।प्रतियोगिता का पहला सेमीफ़ाइनल मैच में रेल्वे यूथ क्लब सेंटमाइकल ने,टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जय देवनानी के आतिशी शतक 108 रन 39 गेन्द, 11 छक्के व 8 चौके ,अभिषेक सिंह के आतिशी 60 रन 26 गेन्द 3 छक्के व 9 चौके व सुदर्शन के 24 रनो की मदद से प्रतियोगिता का उच्च स्कोर 237/4 बनाया ।सेंट माइकल की ओर से परवेज़उल्लाह,शान्तनु श्रीवास्तव व जिशान अली ने 1-1 विकेट लिए।
जबाबी पारी खेलते हुए सेंट माइकल टीम 207/8 रन ही बना सकी। हृदयेष ने 26 गेन्द पर आतिशी 51 रन 4 छक्के व 3 चौके,परवेज़उल्लाह 34 रन एवं सिद्धार्थ पाण्डेय के 24 रन की मदद से बनाए।रेल्वे यूथ की ओर से प्रदीप ने 3 जबकि अमान व मुरली ने 2-2 विकेट लिए।मैच मैं शानदार बल्लेबाज़ी के जय देवनानी को मैन ओफ़ द मैच का पुरस्कार दिया प्रदीप दुबे व सौरभ जोशी (कोच मयंक चतुर्वेदी अकैडमी व मुर्तज़ा अली रंजी ट्रोफ़ी खिलाड़ी ने ।
२७ दिसम्बर का मैच :- दूसरा सेमीफ़ाइनल :- डब्ल्यू सी आर विरूद्ध होशंगाबाद डिविज़न (दोपहर 12 बजे ).