नई दिल्ली: बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने शुक्रवार को साफ किया कि किसी भी ऑस्ट्रेलियाई को टीम इंडिया के हेड कोच बनने का ऑफिर नहीं दिया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर और पूर्व वर्ल्ड कप चैंपियन कप्तान रिकी पोंटिंग ने यह दावा किया था कि उन्होंने टीम इंडिया के कोच बनने का ऑफर रिजेक्ट किया है। हालांकि बीसीसीआई सचिव जय शाह का कहना कि उनकी या बोर्ड की तरफ से किसी को ऐसा ऑफर नहीं दिया गया है। जस्टिन लैंगर आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच हैं वहीं रिकी पोटिंग दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हुए हैं। लैंगर का कहना था कि आईपीएल के दौरान उनसे इस बारे में बात की गई थी। लैंगर के मुताबिक टीम इंडिया का कोच बनना बहुत दबाव का काम है और वह इसके लिए तैयार नहीं है।
जय शाह ने शुक्रवार को इन दावों का खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘न ही मैंने और न बीसीसीआई ने किसी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को कोच बनने का ऑफर दिया। मीडिया में जो खबरें आ रही हैं पूरी तरह गलत है।’ जय शाह ने इशारो-इशारों में यह भी कह दिया कि वह किसी भारतीय को कोच बनता देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘हम सही तरीके से और प्रतिभा के हिसाब से टीम इंडिया के लिए कोच चुनेंगे। हमारा ध्यान ऐसे शख्स को चुनने पर है जिसे भारत के क्रिकेट के बारे में गहराई से पता हो। वह घरेलू क्रिकेट के बारे में भी जानता हो ताकी वह टीम इंडिया को अगले स्तर पर ले जा सके।’
उन्होंने आगे कहा, ‘जब हम अंततराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करते हैं तो टीम इंडिया के हेड कोच सबसे अहम है। दुनिया में सबसे ज्यादा फैंस भारतीय टीम के हैं। हमारा इतिहास और फैंस का जुनून इस काम को और खास बनाता है। इस काम में बहुत ज्यादा प्रोफेशनलिज्म की जरूरत है क्योंकि आप दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स के साथ कामते हैं। करोड़ों फैंस की उम्मीदों को पूरा करना बहुत सम्मान की बात हैं।