– 30वां आईईएस-डिजियाना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025
भोपाल: 30वें आईईएस डिजियाना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में जलील खान के दोहरे प्रदर्शन की बदौलत राज एक्सप्रेस ने नवदुनिया को 79 रनों से हराकर आसान जीत दर्ज की। वहीं, दिन के दूसरे मैच में हमीदिया ने रजा इलेवन को 10 रनों से हरा दिया।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेले गए दिन के पहले मैच में राज एक्सप्रेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन बनाए। इसमें जलील खान ने 40, प्रशांत ने 33 और नरेश ने 24 रनों का योगदान दिया। जवाब में नवदुनिया की टीम 15.2 ओवर में 78 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसमें अदीव ने सर्वाधिक 20 और हेमंत ने 11 रन बनाए। जलील खान ने दोहरा प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट भी लिए, वहीं नरेश को 3 सफलता मिली। जलील को मैन ऑफ द मैच चुना गया और नरेश को आरएनटीयू वैल्यूवल प्लेयर का अवॉर्ड दिया गया। उन्हें यूज लोकेटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर फैसल मीर ने पुरस्कृत किया।
दिन के दूसरे मैच में हमीदिया ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बनाए। यासिर ने 55 रन की पारी खेली, जबकि ओसामा ने 26 और देवेंद्र ने 33 रन बनाए। रजा इलेवन जवाब में 9 विकेट पर 149 रन ही बना सकी। मनीष भास्कर ने 62 रन बनाए, लेकिन ओसामा की गेंदबाजी ने रजा इलेवन को संघर्ष करने पर मजबूर किया। ओसामा ने 5 विकेट झटके, जबकि अंकित और दीपक मालवीय ने 2-2 विकेट लिए। ओसामा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आज के मैच
– मशरूम वर्ल्ड ओसीजी बनाम सुपर हीटर्स (सुबह 9.00 बजे से)
– पब्लिक वाणी बनाम अटल न्यूज (दोपहर 12.30 बजे से)