भोपाल। उमंग गौरवदीप वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित देश में प्रथम बार राष्ट्रीय स्तर पर अस्थिबाधित महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में जम्मू कश्मीर ने राजस्थान को हराया। वहीं पुरुष व्हीलचेयर क्रिकेट में मध्यप्रदेश ने राजस्थान को हराया। मध्यप्रदेश पुनः विजेता रही। जिन दिव्यांगजनों को उनके घर, समाज में हीन भावना से देखा जाता था उन्हीं दिव्यांगजनों को इस राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में अपना हुनर,जज्बा दिखाते हुए जब देखा तो उसी समाज और परिवार के लोग भी गौरवान्वित महसूस करने लगे।
फाइनल का पहला मैच अस्थिबाधित महिला क्रिकेट जम्मू कश्मीर व राजस्थान के बीच हुआ। जिसमें जम्मूकश्मीर ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित आवर में पांच विकेट खोकर 64 रन बनाए। जम्मू कश्मीर यह मैच 10 रन से जीत गई। मैन ऑफ़ द मैच अफरोजा बानो रही। महिला में बेस्ट बैट्समैन रुबीना जान, बेस्ट बॉलर भागीरथी व प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट भी रुबीना जान रही।
दूसरा फाइनल मुकाबला मध्यप्रदेश व राजस्थान के मध्य हुआ। जिसमें राजस्थान ने 10 विकेट खोकर 100 रन ही बनाए। मध्यप्रदेश ने 8 विकेट से यह मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच अनिल सिंघानिया रहे। बेस्ट बैट्समैन तेजपाल यादव, बेस्ट बॉलर अनिल सिंघानिया व प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट भी अनिल सिंघानिया रहे। आज के मुख्य अतिथि थॉमस राय, विशेष अतिथि योगेश सोनी व डॉ विजय कुमार,रामवीर सिंह सीकरवार की गरिमामयी में उपस्थिति में विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ विजेता राशि के चेक दिए गए। संस्थापक श्रीमती दीप्ति पटवा ने सभी अतिथियों के साथ सात प्रदेश की दस टीमों के दिव्यांग महिला व पुरुष खिलाड़ियों का आभार व धन्यवाद दिया!