भोपाल। जनचर्चा ने मेट्रोपोस्ट को 38 रनों से हराकर 24वें आईईएस स्कूल- डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2019 के ओपन वर्ग का खिताब जीत लिया। इससे पहले खेले गए एक अन्य मैच में दैनिक भास्कर ने इंडिपेंडेंट मेल को पांच विकेट से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेले गए फाइनल में जनचर्चा ने सात विकेट पर 154 रन बनाए। इसमें पुनीत दाते ने 46 और अनुपम गुप्ता ने 40 रनों की पारी खेली। कप्तान विवेक परिहार, सोनू बाथम और सलमान बेग को एक-एक विकेट मिले।
जवाब में मेट्रो पोस्ट की टीम 18.3 ओवर में 117 रनों पर आउट हो गई। उसकी ओर से समद खान 50 और अक्षय तिवारी 23 रन बना सके। अनुपम गुप्ता और अमय दुबे ने तीन-तीन विकेट लिए। जबकि पुनीत दाते ने दो विकेट लिए। इससे पहले खेले गए एलीट वर्ग के लीग मुकाबले में इंडिपेंडेंट मेल ने सात विकेट पर 169 रन बनाए। उसकी ओर से ललित ने 34, प्रमोद ने 25 और मुकेश ने 20 रन बनाए। दैनिक भास्कर की ओर से कप्तान रामकृष्ण यदुवंशी और पीसी रजक ने दो-दो विकेट लिए। जबकि रोहिताश मिश्रा को एक सफलता मिली। जवाब में दैनिक भास्कर ने जरूरी रन 17.3 ओवर में पांच विकेट पर बना लिए। इसमें राहुल तंवर ने अविजित 67 रनों की पारी खेली। जबकि रोहिताश मिश्रा ने नाबाद 32, पीसी रजक ने 30, रामकृष्ण यदुवंशी ने 17 और रूपेश राय ने 13 रनों का योगदान दिया। ललित ने दो विकेट लिए। राहुल तंवर और पुनीत दाते राधारमन मैन आफ द मैच चुने गए। पुरस्कार वितरण एसपीजी के चेयरमैन अरुणेश्वर सिंहदेव और आईईएस ग्रुप के चेयरमेन बीएस यादव ने किया।