नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर की जासिया अख्तर वुमंस टी-20 चैलेंज टीम में शामिल होने वाली वहां की पहली क्रिकेटर बन गई हैं। अख्तर शोपियां जिले की रहने वाली है और पंजाब महिला टीम के लिए खेलती हैं। जासिया के लिए एक और उपलब्धि यह है कि अब वह वुमंस इंडियन प्रीमियर लीग (Women IPL) में भी खेलेंगी। इसकी शुरुआत 6 मई से हो रही है। जासिया ने बताया, ”उन्हें 24 अप्रैल को बीसीसीआई से फोन आया और उनसे टीम को 2 मई को जवाइन करने के लिए कहा गया।”
उन्होंने कहा, ”यह मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है। जम्मू-कश्मीर की मेरी जैसी युवा लड़की वुमंस टी-20 चैलेंज टीम में शामिल होगी। जासिया ट्रेल ब्लाजर्स का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस टीम का नेतत्व स्मति मंधाना करेंगी। हरमनप्रीत कौर और मिताली राज सुपरनोवास और विलोसिटी की कप्तान होंगी। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी जासिया अख्तर को उनकी इस उपबल्धि पर बधाई दी है।
बता दें कि वुमंस टी-20 चैलेंज 6 मई से 11 मई के बीच खेल जाएगा। तीन टीमों वाले इस टूर्नामेंट को वुमंस टी-20 चैलेंज कहा जा रहा है। इसके मैच 6, 8 और 9 तारीख को खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल 11 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। सभी मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा।प्रत्येक टीम में 13-13 खिलाड़ी हैं जिसमें चार . चार विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। डब्ल्यू वी रमन सुपरनोवाज के, बीजू जार्ज ट्रेलब्लेजर्स के और ममता माबेन वेलोसिटी टीम के कोच होंगे।
यह भी देखें – 2019 ICC WC: सभी 10 देशों की 15 सदस्यीय टीम घोषित, जाने कई दिग्गज हुए बाहर
टीमें इस प्रकार हैं :
सुपरनोवाज : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अनुजा पाटिल, अरुंधति रेड्डी, चमारी अटापट्टू (श्रीलंका), जेमिमाह रोड्रिग्स, ली तुहुहू (न्यूजीलैंड), मानसी जोशी, नताली शाइवर (इंग्लैंड), पूनम यादव, प्रिया पूनिया, राधा यादव, सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), तान्या भाटिया (विकेटकीपर)।
ट्रेलब्लेजर्स : स्मृति मंधाना (कप्तान), भारती फुलमाली, दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, हरलीन देओल, जeसिया अख्तर, झूलन गोस्वामी, आर कल्पना (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, शकीरा सेल्मन (वेस्टइंडीज), सोफी एक्सलेस्टोन (इंग्लैंड), स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज), सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड)।
वेलोसिटी : मिताली राज (कप्तान), अमेलिया केर (न्यूजीलैंड), डेनियल वाइट (इंग्लैंड), देविका वैद्य, एकता बिष्ट, हीली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), जहांआरा आलम (बांग्लादेश, कोमल झांझड, शफाली वर्मा, शिखा पांडे, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), सुश्री दिब्यदर्शनी, वेदा कृष्णमूर्ति।