16.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

IPL में किसी टीम ने नहीं खरीदा, पहले ही मैच में इस इंग्लिश बल्लेबाज ने मचाया धमाल

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को करारी शिकस्त मिली। भारत की हार में उस इंग्लिश बल्लेबाजी की तेज 49 रन की पारी शामिल रही जिसे इस साल के लिए हुई इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था। इंग्लिश ओपनर जेसन रॉय जिन्होंने नीलामी के बाद भारत में खेलते हुए पहले ही मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया।

भारत ने शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की। इंग्लैंड ने शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत को महज 124 रन पर ही रोक दिया। श्रेयस अय्यर ने टी20 करियर की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 67 रन बनाए। इंग्लैंड ने 15.3 ओवर में 125 रन के जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।

जेसन रॉय ने खेली 49 रन की पारी

भारत के खिलाफ पारी की शुरुआत करने उतरे जेसन रॉय ने आते ही ताबड़तोड़ शॉट लगाए। उन्होंने जोस बटलर के साथ मिलकर महज 36 गेंद पर ही 50 रन की साझेदारी कर डाली। बटलर 28 रन बनाकर आउट हुए लेकिन जेसन ने दूसरे छोर से बल्लेबाजी जारी रखी। 32 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के 49 रन की पारी खेलकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के स्कोर को 89 रन तक पहुंचा दिया था।

जेसन रॉय ने IPL नीलामी के बाद किया था ट्वीट

आइपीएल के 14वें सीजन के लिए हुए नीलामी में नहीं बिकने के बाद एक ट्वीट किया था। उन्होंने इसे बेहद शर्मनाक बताया था कि वह इस साल होने वाले टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles