नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान शनिवार (18 जनवरी) को हो गया। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में चयन हुआ है, लेकिन वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 वनडे में नहीं खेल पाएंगे। हर्षित राणा को उनकी जगह टीम में होंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बताया कि जसप्रीत बुमराह को लेकर मेडिकल टीम से अपडेट का इंतजार है। फरवरी की शुरुआत में इसकी जानकारी मिलेगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपलब्ध अजीत अगरकर ने जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा, “बुमराह को पांच सप्ताह के लिए आराम करने को कहा गया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। हम उनकी फिटनेस का इंतजार कर रहे हैं। फरवरी की शुरुआत में मेडिकल टीम से उनकी स्थिति के बारे में पता चलेगा।”
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमराह को आखिरी टेस्ट में पीठ में दिक्कत हो गई थी। इसके कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। बुमराह की पहले पीठ की सर्जरी हो चुकी है। आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फाइनल टीम 11 फरवरी तक सौंपनी है। इससे पहले टीम में बदलाव किया जा सकता है। 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी। इससे पहले 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।
भारत 6, 9 और 12 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ तीन द्विपक्षीय एकदिवसीय मैच खेलेगा। पिछले साल अगस्त में श्रीलंका दौरे के बाद वह पहली बार 50 ओवर का मैच खेलेगा। इंग्लैंड और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय तेज गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद सिराज का चयन नहीं हुआ है। मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह को मौका मिला है। शमी 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से नहीं खेले हैं। पूरी खबर पढ़ें।