भोपाल: मध्य प्रदेश अकादमी के बॉक्सर जसप्रीत का 63 किलोग्राम वर्ग में एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में चयन किया गया है.यह स्पर्धा 27 अगस्त से 10 सितंबर 2024 तक दुबई में आयोजित की जाएगी.जसप्रीत का चयन रोहतक एनबीए हरियाणा में आयोजित कैंप में किया गया.जसप्रीत मध्य प्रदेश बॉक्सिंग अकादमी के हेड कोच रोशन लाल के मार्गदर्शन में अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं.