नई दिल्ली: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हार गया। भारत के पास आखिरी टेस्ट जीतने का मौका था लेकिन वह ऐसा करने में कामयाब नहीं हुए। भारत के सिडनी टेस्ट हारने में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी अहम कारण रही। बुमराह ने चार टेस्ट मैचों में गेंदबाजी की अगुवाई की लेकिन आखिरी टेस्ट में शरीर उनका साथ नहीं दे रहा था। सोशल मीडिया पर फैंस भारतीय मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा पर बुमराह पर जरुरत से ज्यादा दबाव डाला। हालांकि सुनील गावस्कर इससे सहमत नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि रोहित से कहां गलती हुई।
बुमराह ने चार टेस्ट में डाले 141 ओवर
जसप्रीत बुमराह ने पहले चार टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा 141 ओवर डाले थे। वह दोनों टीमों के गेंदबाजों में सबसे ज्यादा ओवर डालने वाले खिलाड़ी थे। सुनील गावस्कर ने बताया कि मैनेजमेंट के पास कोई और विकल्प नहीं था।
गावस्कर ने बताई वजह
गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्होंने वही किया जो टीम के लिए सबसे अच्छा था, क्योंकि उनके बिना भारत सीरीज में किसी भी स्थिति में नहीं होता। जब आपके पास एक गेंदबाज होता है, जो विकेट ले रहा होता है, तो आप एक हद तक उस पर हावी हो जाते हैं और यह पूरी तरह से समझ में आता है। मुझे नहीं लगता कि हम इसके लिए टीम मैनेजमेंट को दोषी ठहरा सकते हैं क्योंकि वे और बुमराह केवल वही करना चाह रहे थे जो उस विशेष समय पर टीम के लिए अच्छा था।”
गाव्सकर ने आगे बताया कि रोहित के एक फैसले ने बुमराह की मुश्किल बढ़ाई। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेलबर्न में चौथा दिन वास्तव में उनके लिए बोझ था, जहां उन्होंने तीन से चार ओवरों के आठ से नौ अलग-अलग स्पैल फेंके। और मुझे लगता है कि इसका वास्तव में उसके शरीर पर बहुत बुरा असर पड़ा। वीडियो था जिसमें वह रोहित शर्मा से कह रहे थे, ‘अब बस हो गया’, और जो वास्तव में आपको बताता है कि एक ऐसे व्यक्ति के लिए भी जो गेंदबाजी करना पसंद करता है, जो भारत के लिए विकेट लेने का आनंद लेता है, भार थोड़ा अधिक हो गया था ।”