भोपाल। 36वीं मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शहर के पी जय सिधविक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता 13 से 16 फरवरी तक जबलपुर में खेली गई। बिलाबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल के छात्र जय ने ग्रुप-डी में 48 किग्रा भार वर्ग में फाइनल तक का सफर किया। हालांकि, फाइनल में उन्हें हार के साथ ही रजत पदक से संतोष करना पड़ा। उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल के चेयरमैन नजम जमाल, प्राचार्य आशीष अग्रवाल और खेल एचओडी वीरेंद्र कुमार शर्मा ने बधाई दी है।