नई दिल्ली: भारतीय युवा बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने आय़रलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी। करियर के पहले शतक के दम पर उन्होंने करियर में ऐसी कामयाबी हासिल की है जो कि पहले कभी नहीं मिली। वहीं दूसरी ओर कप्तान हरमनप्रीत कौर को डबल नुकसान हुआ। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में किसी को खुशी तो किसी को गम मिला।
जेमिमा रोड्रिग्स ने राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में 91 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली। उन्होंने छह साल पहले डेब्यू किया था लेकिन अब जाकर पहला वनडे शतक लगाया है। इस पारी के दम पर जेमिमा वनडे रैंकिंग में 19वें स्थान पर पहुंच गई हैं। उन्हें तीन स्थान का फायदा हुआ। यह वनडे फॉर्मेट में जेमिमा की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। वहीं प्रतिका रावल को भी बल्लेबाजी रैंकिंग में फायदा हुआ है।
भारत के लिए पांच खेल चुकी है प्रतिका आयकलैंड के खिलाफ दो वनडे मैचों में दो अर्धशतक पारी खेली है। उन्होंने पहले मैच में 89 और दूसरे मैच में 67 रन बनाए थे। उन्हें 52वें स्थानों का फायदा हुआ है। वह अब ताजा रैंकिंग में 65वें स्थान पर पहुंच गई हैं। जेमिमा और प्रतिका के प्रदर्शन के दम पर ही भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे है। भारतीय उप-कप्तान स्मृति मंधाना रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज है। वहीं दीप्ति शर्मा को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह 30वें से 29वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
भारतीय कप्तान हरमप्रीत कौर को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह 13वें स्थान से 14वें स्थान पर पहुंच गई हैं। वहीं ऑलराउंडर रैंकिंग में भी उन्हें नुकसान हुआ है। वह पांच स्थान खिसकर 49वें स्थान पर पहुंच गई हैं। इस तरह भारतीय कप्तान को डबल नुकसान हुआ है।
बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली 70 रन की पारी के बाद चार स्थान ऊपर चढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं। सूची में आगे बढ़ने वाले अन्य खिलाड़ियों में आयरलैंड की कप्तान गैबी लुईस (चार स्थान ऊपर 16वें स्थान पर), इंग्लैंड की कप्तान हेदर नाइट (पांच स्थान ऊपर 23वें स्थान पर), इंग्लैंड की डैनी व्याट-हॉज (पांच स्थान ऊपर 26वें स्थान पर), आयरलैंड की लीह पॉल (15 स्थान ऊपर 32वें स्थान पर) और भारत की हरलीन देओल (सात स्थान ऊपर 47वें स्थान पर) शामिल हैं।