भोपाल। टीटी नगर स्टेडियम में खेले जा रही बी बी एफ आई गोल्ड कप बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अपने सभी मैचों को जीतकर आज रेलवे और आंध्र ने सेमीफाइनल में पुरुष वर्ग में जगह बना ली। रेलवे ने आज मुंबई को 37 22 33 15 केरला को 35 ,21 35 ,21 और महाराष्ट्र को 35 ,21 35 ,28 हराते हुए सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वहीं दूसरी टीम आंध्रप्रदेश रही जिसने तेलंगाना को 25 ,24 35 ,24 और 36, 34 के सेटों में हराया जबकि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तेलंगाना ने पांडुचेरी को 35,21 और 35,20 से हराया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया, पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली चौथी टीम महाराष्ट्र बनी जिसने मध्य प्रदेश को 35, 13 35,6 से, मुंबई को 35, 30, 35- 29 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वही महिला वर्ग में झारखंड ने मध्यप्रदेश को 35,15 और 35,9 तथा महाराष्ट्र को 35,33 और 35,32 से हरते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आज मुख्य अतिथि के रुप में नगर निगम अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनकी हौसला अफजाई की और सभी राज्यों के आए हुए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। विशेष अतिथि के रुप में जिला तैराकी संघ के सचिव रामकुमार खिलरानी, श्रम श्री संस्था के रामबाबू शर्मा मौजूद थे।
कल अंतिम चरण के मैचों के साथ ही समापन भी किया जाएगा समापन टीटी नगर स्टेडियम के फुटबॉल मैदान पर शाम 4:00 बजे होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश भाजपा महामंत्री बी डी शर्मा साई निदेशक मीना बोरा लिली अग्रवाल मौजूद रहेंगे।