17.1 C
New Delhi
Wednesday, January 15, 2025

खेलो इंडिया के पदक विजेताओं को जीतू पटवारी ने दिया तोहफा

भोपाल। राष्ट्रीय युवा दिवस पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के युवा पदक विजेता खिलाड़ियों को तोहफा दिया है। जीतू पटवारी ने पुणे में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में प्रदेश के पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को 51 हजार रूपये, रजत पदक विजेता को 31 हजार रूपये तथा कांस्य पदक विजेता को 21 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। खेल मंत्री पटवारी ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा है कि प्रदेश के युवा खिलाड़ियों की मेहनत को प्रोत्साहित करना ना सिर्फ परिवार का बल्कि सरकार और प्रशासन का भी दायित्व है। उन्होंने कहा कि युवाओं के सशक्तिकरण से ही देश सशक्त होगा।

यह भी देखें-   खेलो इंडिया में ग्वालियर के अविनाश ने शूटिंग में जीता स्वर्ण

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles