नई दिल्ली | जीतू राय और हिना सिद्धू की भारतीय टीम ने अजरबैजान के गबाला में आईएसएसएफ वर्ल्ड कप (राइफल और पिस्टल) में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मिक्स्ड टीम एयर पिस्टल इवेंट में रूस को 7-6 से पराजित कर गोल्ड मेडल जीत लिया। फ्रांस ने ईरान को 7-6 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। जीतू और हिना का एक साथ यह दूसरा मिक्स्ड टीम गोल्ड हैं। भारतीय जोड़ी ने इससे पहले गत वर्ष अपनी मेजबानी में हुए वर्ल्ड कप में गोल्ड जीता था। हालांकि मिक्स्ड टीम इवेंट को इस वर्ष वर्ल्ड कप में मेडल टेबल में शामिल नहीं किया जा रहा है। लेकिन, 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक में इसे मेडल इवेंट के रूप में मंजूरी मिल चुकी है। प्रतियोगिता में चीन तीन गोल्ड सहित कुल छह मेडल के साथ अब तक शीर्ष पर चल रहl हैं। वर्ल्ड कप में 45 देशों के 430 निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं।