भोपाल। हबीब हुसैन-मनोज गुप्ता की जोड़ी ने नरेश पवार-उमाशंकर को सीधे गेमों में 21-12, 21-12 से हराकर भोपाल की पहली मिक्स ऐज डबल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंतर्गत 110+ ग्रुप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. प्रतियोगिता जिया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गोविन्दपुरा में खेली जा रही है।
गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक लाख रूपये इनामी राशि वाली स्पर्धा के 110+ ग्रुप में विजेता हबीब हुसैन व मनोज गुप्ता ने अच्छे तालमेल का परिचय दिखाया। दोनों ने सटीक स्मैश व नेट पर चपलता से लगातार अंक बनाये। अनुभवी हबीब हुसैन के खेल को खेलप्रेमियों ने खूब सराहा।
अन्य परिणाम-
पुरुष 80+ – रविन्दर चावला-संदीप नियोगी विवि गौरव पटेल-सुरेश वर्मा 21-8, 21-6 अरुण भाटिया-सुयोग विवि संतोष गौतम नितिन मोंगिया 21-6, 21-7। पुरुष 90+ – मनीष नहारे-रविन्दर चावला विवि जेपी नारंग-सतेंद्र कैथल 21-10, 21-7 दुष्यंत सचदेवा- शैलेंद्र सिंह विवि अरुण भाटिया-डॉ विक्रांत श्रीवास्तव 21-17, 21-17 आशीष अर्गल-लक्ष्मी नारायण नंदराजू विवि मोहित शाह-सुरेश आडवाणी 21-13, 21-8 एमएम खान-पवन शर्मा विवि दिव्यांश शुक्ला-एसपी शुक्ला 21-16, 21-19।
पुरुष 100+ – अशोक गोंड-डॉ पीयूष भटनागर विवि सुरेश आडवाणी-विनीत कुमार 21-13, 21-11 अजय पिल्लई-मनोज कोचकर विवि नितिन यादव-आरके सिंह 21-12, 21-7 । पुरुष 120+ – लक्ष्मी नारायण नंदराजू- थॉमस सैमुअल विवि के नटराजन-एसके सोनी 21-14, 21-18 कमल शाह-जुनेजा जी विवि जेपी नारंग- किशन 21-7, 21-12 नरेश बागडे-एनपी जायसवाल विवि अनिल शर्मा-साजी थॉमस 21-7, 21-18।