भोपाल। प्रणीत, अवध, अमित, उदय, गौरी, आध्या, ऐश्वर्या, प्रनिका ने अपने मुकाबले जीतकर यहाँ खेली जा रही जिया कप मप्र राज्य सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के एकल वर्ग के अगले दौर में जगह पक्की की. स्पर्धा स्थानीय गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन स्पोर्ट्स क्लब, गोविंदपुरा भोपाल में खेली जा रही है।
गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और भोपाल जिला बैडमिंटन संघ के द्वारा आयोजित चैंपियनशिप के अंतर्गत आज पुरुष एकल में प्रणीत सोमानी (एमपीबीए) ने अवधेश (धार) को थोड़ा संघर्ष के बाद 21-19, 21-13 से हरा दिया. महिला एकल में शीर्ष वरीय धार की ऐश्वर्या मेहता ने देवास की लक्ष्मी सातालकर को सीधे गेमों में 21-12, 21-14 से पराजित किया।
पुरुष एकल-
आकाश चौहान (उज्जैन) विवि जयंत शर्मा (शिवपुरी) 21-15, 21-17, भुवन चंद्र कोटिकला (जबलपुर) विवि युवराज वर्मा (देवास) 21-8, 21-11, परदेसी (इंदौर) विवि आदित्योम जोशी (एमपीबीए) 21-7, 18-21, 21- 16, श्याम गुप्ता (बड़वानी) विवि प्रखर (भोपाल) 24-22, 21-11, उदय मुकाती (धार) विवि मंत्र सोनेजा (एमपीबीए) 21-18, 21-17, अमित राठौर (धार) विवि शिशिर द्विवेदी (भोपाल) 16-21, 21-14, 21-14, अवध बिलोरे (धार) विवि पियूष (धार) 21-13, 25-23,
महिला एकल-
भूमिका वर्मा (देवास) विवि अनन्या शर्मा (भोपाल) 21-13, 21-10, माही पवार (धार) विवि केया चांदनी (एमपीबीए) 21-14, 23-21, प्राणिका होलकर (एमपीबीए) विवि गरिमा सप्रे (भोपाल) 21-13, 21-12, आध्या जैन (इंदौर) विवि जूही चौधरी (उज्जैन) 19-21, 21-9, 21-7, गौरी छित्ते (एमपीबीए) विवि अदिति वर्मा (भोपाल) 21-15, 14-21, 21-13
पुरुष युगल-
शिवांश गुर्जर- विनीत (दतिया) विवि हिमांशु-यश ( सिंगरौली) 21-9, 21-17, उदय मुकाती-कनिष्क शर्मा (धार) विवि दिव्येश मलिक-अक्षत शर्मा (भोपाल) 21-19, 25-23, पियूष बोबाड़े-यश रैकवार (धार) विवि अवधेश-भुवन (भोपाल/धार) 21-10, 21-17, अमन रायकवार-कुबेर वर्मा (धार) विवि अनिकेत-गौरव परमार (इंदौर/ग्वालियर) 21-14, 21-23, 21-18, आदित्य चौहान-अमित राठौर (धार) विवि ध्रुव चौहान-निसर्ग पटेल (सिंगरौली/इंदौर) 21-16, 21-18
महिला युगल-
स्वाति सिंह सोलंकी-अदिति वर्मा (इंदौर/भोपाल) विवि आरोही शर्मा-अनन्या शर्मा (भोपाल) 21-18, 21-15, सृष्टि गुप्ता-अनन्या पांडे (एमपीबीए) विवि आध्या जैन- माही पवार (इंदौर/धार) 21-17, 21-17
मिश्रित युगल-
अमन रायकवार-अवंतिका पाण्डेय (धार/एमपीबीए) विवि अनस मोहम्मद शेख-यशवी (एमपीबीए) 21-18, 21-9, यश रायकवार-ऐश्वर्या मेहता (धार) विवि पियूष-श्रृस्टि गुप्ता (धार/ एमपीबीए) 9-21, 21-19, 21-15