भोपाल।( एनएसटी न्यूज़) मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित जे. एन.भाया T-20 ट्रॉफी बॉयज इंटर डिवीज़नल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज भोपाल ने इंदौर डिविजन को तीन विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। भोपाल के आकाश और राहुल बाथम को शानदार गेंदबाजी करने पर संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच दिया गया।
ग्वालियर में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में आज इंदौर डिविजन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर 165 रन बनाएं। चंचल राठौर ने 52 रन, शुभम शर्मा 40 रन और सागर सोलंकी ने 36 रनो का अपनी टीम के लिए योगदान दिया। भोपाल डिविजन की ओर से गेंदबाजी में आकाश रघुवंशी ने 3 विकेट, पवन निर्वानी ने 2 एवं अनुभव, राहुल, और प्रारब्ध ने एक-एक विकेट लिए।
जवाब में भोपाल डिविजन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 7 विकेट पर 169 रन बनाकर विजयी लक्ष्य पा लिया। उसकी ओर से रितिक टाडा ने 35 ,प्रारब्ध,पवन ने 22-22 रन व राहुल बाथम 20 रन और विकास शर्मा 19 रन बनाकर दोनों नाबाद रहे।इंदौर डिवीजन से गेंदबाजी में शिवम शुक्ला और सारांश ने 3-3 विकेट व सागर ने एक विकेट लिया। प्लेयर ऑफ़ द मैच भोपाल डिविजन से संयुक्त रुप से आकाश रघुवंशी और राहुल बाथम रहे।