भोपाल। देशभर के जूडो खिलाड़ियों के लिए खुसखबरी है की भोपाल के साई सेंटर में अगस्त महीने से जूड़ों अकादमी का शुभारंभ होने जा रहा है। जिसमे देशभर के शीर्ष -40 खिलाडियों को मौका दिया जाएगा। इसमें 20 महिला और 20 पुरुष खिलाडी शामिल होंगे। यह अकादमी एक अगस्त से बिशनखेड़ी स्थित (स्पोर्ट्स अथॉरिटी आफ इण्डिया) साई सेंटर -गौरागांव में नया रूप लेने जा रही है,इसमें खिलाडियों को शिक्षण,प्रशिक्षण और आवास (हॉस्टल) की सुविधा भी मुहैया कराया जायेगा ,साथ ही खिलाडियों को केंद्रीय खेल मंत्रालय के द्वारा पांच -पांच लाख की राशि भी सालभर मुहैया कराई जाएगी। देशभर के शीर्ष – 40 खिलाडियों की चयन प्रक्रिया भोपाल में 27 जुलाई से शुरू हो चुकी है ,चयन प्रक्रिया में अधिकांशतः उन खिलाडियों को मौका दिया जायेगा जो ”खेलो इण्डिया ” के चैम्पियन रह चुके हैं। जिनकी उम्र 17 वर्ष से कम होगी।
केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड का इस अकादमी को खोलने का मुख्य मकसद सिर्फ और सिर्फ युवा खिलाड़ियों को उच्च स्तर की सुविधा मुहैया करवाना है ,जिससे खिलाडी राष्ट्रमंडल खेलों के साथ ओलम्पिक जैसे उच्च स्तरीय पोडियम में भारत का नेतृत्व कर सकें। साई सेंटर भोपाल के निदेशक राजिंदर सिंह ने नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स को बताया की जूडो अकादमी के बाद भोपाल में हाँकी अकादमी भी खोली जा रही है,जिसकी प्रक्रिया बरसात के बाद शुरू होगी ,हलांकि अभी दो हाँकी टर्फ बिछे हुए हैं ,जिससे हाँकी अकादमी के लिए साई प्रबंधन को ज्यादा तैयारी की जरूरत नहीं होगी।उन्होंने बताया कि जूड़ो अकादमी देश में अलग तरह की अकादमी होगी जिसमें प्रतिभावान खिलाडियों का चयन कर उन्हें शीर्ष प्रशिक्षणों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा।