नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के 51वें मैच में गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल और जोस बटलर की अर्धशतकीय पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 38 रन से हरा दिया और अंकतालिका में 14 अंक के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई। बटलर ने इस मैच में कमाल की पारी खेली और 4 छक्के और 3 चौकों के साथ 37 गेंदों पर 64 रन ठोक डाले।
बटलर ने अपनी इस पारी के दम पर आईपीएल में 4000 रन पूरे किए साथ ही ये इस सीजन में उनका 5वां अर्धशतक भी रहा। बटलर ने अपनी इस पारी के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के उप-कप्तान फॉफ डुप्लेसिस का रिकॉर्ड भी तोड़ा। बटलर इससे पहले साल 2018 सीजन में भी 5 अर्धशतक लगा चुके हैं। वो आईपीएक के एक सीजन में 5 अर्धशतक लगाने वाले कई बल्लेबाजों की बराबरी पर आ गए।
सूर्यकुमार से आगे निकल गए बटलर
बटलर ने आईपीएल में 4000 रन 2677 गेंदों पर पूरे किए और सूर्यकुमार से आगे निकल गए। सूर्या ने ये कमाल इस लीग में 2714 गेंदों पर किया था। इस लीग में सबसे कम गेंदों पर 4000 रन बनाने वाले बैटर क्रिस गेल थे जिन्होंने ऐसा 2653 गेंदों पर किया था।
सबसे कम गेंद खेलकर आईपीएल में 4000 रन बनाने वाले टॉप 5 बैटर
2653 – क्रिस गेल
2658 – एबी डिविलियर्स
2677 – जोस बटलर
2714 – सूर्यकुमार यादव<br>2809 – डेविड वार्नर
तोड़ा डुप्लेसिस का रिकॉर्ड
बटलर ने आईपीएल में 4000 रन 116 पारियों में पूरे किए जबकि डुप्लेसिस ने ऐसा 121 पारियों में किया था। अब बटलर उनसे आगे निकलगे। इस लीग में सबसे कम पारियों में 4000 रन पूरे करने वाले बैटर केएल राहुल थे जिन्होंने ऐसा 105 पारियों में किया था।
IPL में सबसे कम पारियों में 4000 रन
105 – केएल राहुल
112 – क्रिस गेल
114 – डेविड वार्नर
116 – जोस बटलर
121 – फाफ डुप्लेसिस
128 – विराट कोहली</p>
एक IPL सीजन में विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक 50+ स्कोर
6 – ऋषभ पंत (2018)
6 – केएल राहुल (2018)
5 – रॉबिन उथप्पा (2014)
5 – रॉबिन उथप्पा (2017)
5 – जोस बटलर (2018)
5 – केएल राहुल (2021)
5 – संजू सैमसन (2024)
5 – जोस बटलर (2025)