नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम स्कॉटलैंड दौरे के ठीक बाद इंग्लैंड जाएगी जहां पर दोनों टीमों के बीच पहले 3 मैचों की टी20आई सीरीज खेली जाएगी और फिर 5 मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन किया जाएगा। दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले इन तीन मैचों की टी20आई सीरीज से इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर बाहर हो गए हैं और उनकी जगह टीम की कप्तानी फिल साल्ट करते हुए नजर आएंगे।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20आई सीरीज की शुरुआत 12 सितंबर से होगी और फिर इस सीरीज का दूसरा मैच 14 सितंबर को जबकि तीसरा मैच 16 सितंबर को खेला जाएगा। इसके बाद 5 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 16 सितंबर से होगी। फिलहाल टीम के नियमित कप्तान जोस बटलर इन तीन मैचों की टी20आई सीरीज का हिस्सा नहीं होगें। जोस बटलर पिंडली की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए और उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलना भी संदिग्ध है। इसकी जानकारी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने दी।
बटलर की अनुपस्थिति में स्टार ओपनर फिल साल्ट को टीम की कमान सौंपी गई है और ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को टी20 टीम में बटलर की जगह शामिल किया गया है। वनडे सीरीज से भी अगर जोस बटलर बाहर होते हैं तो हैरी ब्रुक कथित तौर पर टीम की कमान संभालेंगे और कप्तान के कवर के तौर पर जॉर्डन कॉक्स को वनडे टीम में शामिल किया गया है।