39 C
New Delhi
Friday, April 25, 2025

जोश हेजलवुड की गेंदबाजी ने 19वें ओवर में बदल दिया पूरा खेल, बने प्लेयर ऑफ द मैच

नई दिल्ली: आरसीबी और राजस्थान के बीच खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा जिसमें रजत पाटीदार की टीम को 11 रन से जीत मिली। इस मैच में आरसीबी के लिए विराट कोहली (70 रन) और देवदत्त पडीक्कल (50 रन) ने मुश्किल पिच पर अर्धशतकीय पारी खेली और फिर टिम डेविड और जितेश शर्मा ने मिलकर टीम के स्कोर को 205 तक पहुंचाया।

इस मैच में राजस्थान ने भी आरसीबी को पूरी टक्कर दी और ऐसा लग रहा था कि वो मैच निकाल लेंगे, लेकिन 19वें ओवर में जोश हेजलवुड की गेंदबाजी ने पूरा खेल बदल दिया और मैच आरसीबी के नाम हो गया। हेजलवुड को उनकी शानदार स्पैल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच में आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए और इसके जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 194 रन ही बना पाई।

जोश हेजलवुड जब 19वां ओवर फेंकने आए उस वक्त राजस्थान के बल्लेबाज ध्रुव जुरैल 47 रन और शिवम दुबे 11 रन बनाकर खेल रहे थे। ऐसा लगा रहा था कि वो दोनों मिलकर मैच जीत सकते हैं, लेकिन फिर शुरू हुआ हेजलवुड का खेल जिसने मैच पलट दिया। इस ओवर में हेजलवुड ने सिर्फ एक रन दिया और पहले ध्रुव जुरैल को आउट किया और फिर जोफ्रा आर्चर को डक पर निपटा दिया। यहीं पर राजस्थान का खेल खत्म हो गया।

19वें ओवर की पूरी डिटेल

पहली गेंद- एक रन बना
दूसरी गेंद- कोई रन नहीं बना
तीसरी गेंद- ध्रुव जुरैल 47 रन पर कैच आउट हुए
चौथी गेंद- जोफ्रा आर्चर डक पर आउट हुए
पांचवीं गेंद- कोई रन नहीं बना
छठी गेंद- कोई रन नहीं बना

बने प्लेयर ऑफ द मैच

जोश हेजलवुड ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके पहले 2 ओवर में 26 रन जरूर बने, लेकिन बाद के 2 ओवर में उन्होंने सिर्फ 7 रन दिए और ये आरसीबी के लिए काफी अहम रहा। जोश को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच में जीत के बाद आरसीबी 12 अंक के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles