भोपाल | अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जेपी यादव(214*) के दोहरे शतक की मदद से अरेरा अकादमी ने भोपाल अंतर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में चाणक्य अकादमी के खिलाफ छह विकेट पर 396 रनों का विशाल स्काेर बनाकर 332 रनों की बढ़त बना ली है। अोल्ड कैंपियन मैदान पर अरेरा अकादमी ने पहले तो चाणक्य को 28 आेवर में 64 रनों पर समेटा। अरेरा की ओर से आदिकृष्ण पाठक ने चार विकेट झटके। जबकि अश्विन दास ने तीन विकेट लिए। जेपी के अलावा अश्विन दास ने 76 रनों की पारी खेली।