भोपाल। राजधानी स्थित टी.टी. नगर स्टेडियम में ‘खेलो इंडिया’ के अंतर्गत चल रही राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज जूडो, एथलेटिक्स और बॉक्सिंग की फायनल मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में विभिन्न संभागों से आए बालक-बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट ख्ेाल का प्रदर्शन किया और प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर क्रमशः स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक अर्जित किए। पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए सम्मान निधि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
‘खेलो इंडिया’’ के अंतर्गत राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भोपाल संभाग के खिलाड़ियों ने 14 स्वर्ण, 2 रजत और एक कांस्य पदक जीतकर ओवर आॅल चैम्पियन का खिताब अर्जित किया। प्रतियोगिता के अंडर-17 बालिका वर्ग में मुस्कान, संजू, विदूषी, अंडर-17 बालक वर्ग में आकाश, मयंक, भूपेन्द्र, अंडर-14 बालिका वर्ग में आयुषी, महेश्वरी, खुशी, माही तथा अंडर-14 बालक वर्ग में हिमांशु, विकास, हीतेष तथा आदर्श ने एक-एक स्वर्ण पदक अर्जित किया।
एथलेटिक्स मुकाबलों में भोपाल संभाग का दबदबा रहा
प्रतियोगिता के 100 मीटर अंडर 14 एंव अंडर 17 बालिका में भोपाल संभाग की बालिका खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक अर्जित किया। इनमें क्रमशः पायल और दृष्टि शामिल हैं। इसी तरह 400 मीटर दौड़ के दोनो आयुवर्ग में भी भोपाल की खिलाड़ी मंजू यादव एवं बुशरा खान प्रथम स्थान पर रही। 4गुणा100 मीटर रिले दौड़ के अंडर-17 एवं अंडर-14 बालिका वर्ग में भी भोपाल संभाग की खिलाड़ियों ने बाजी मारी। शाॅटपुट अंडर-14 बालिका वर्ग मुकाबले में सृष्टी सिंह ने स्वर्ण पदक अर्जित किया। लाॅग जम्प में ग्वालियर की खिलाड़ी यशोदा परिहार प्रथम एवं भोपाल की ओजस्विनी द्वितीय तथा शहडोल की प्रियंका बाधवा तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह बालक वर्ग के अंडर 17 के 400 मीटर, 4गुना100 मीटर और लांग जम्प में भी भोपाल संभाग के खिलाड़ी प्रथम स्थान पर रहे।
जूडो प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए फायनल मुकाबले में बालक वर्ग (अंडर-14) 25 किलोग्राम भारवर्ग में चंबल संभाग के अभिषेक ने प्रथम, ग्वालियर के पुष्पेन्द्र ने द्वितीय और भोपाल के सुदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के 30 किलोग्राम भारवर्ग में भोपाल के अमृत राज पहले, नर्मदापुरम के अमन दूसरे और ग्वालियर के शाश्वत तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह 35 किलोग्राम भारवर्ग जूडो के बालक वर्ग फायनल मुकाबले में जबलपुर के ओम लोधी, भोपाल के आशीष और ग्वालियर के हर्ष नारायण ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान अर्जित किया। प्रतियोगिता के 40 किलोग्राम भारवर्ग में जबलपुर के अर्जुन, उज्जैन के राज और भोपाल के राहुल क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह 45 किलोग्राम भारवर्ग में भोपाल के आयुष दत्त ने प्रथम, रीवा के मृत्युञ्जय ने द्वितीय और जबलपुर के शिखर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग अंडर-14 के अंतर्गत 23 किलोग्राम भारवर्ग में शहडोल की आरती सिंह प्रथम, नर्मदापुरम की अंकितासेजकर द्वितीय और सागर की दीक्षा कुशवाह तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता के 27 किलोग्राम भारवर्ग में चंबल संभाग की सपना यादव ने प्रथम, रीवा की अनिषा यादव ने द्वितीय और उज्जैन की लक्ष्मी राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार जूडो के 32 किलोग्राम भारवर्ग में उज्जैन संभाग की भूमिका पहले, जबलपुर की प्रहर्षी शुक्ला दूसरे और चंबल संभाग की सलोनी सेन तीसरे स्थान पर ही। 36 किलोग्राम भारवर्ग में चंबल संभाग की निधि यादव ने प्रथम, इंदौर की मीनाली जोशी ने द्वितीय और उज्जैन संभाग की महिमा राठौर ने तृतीय स्थान हासिल किया। 40 किलोग्राम भारवर्ग में उज्जैन संभाग की निहारिका सोनी प्रथम, चंबल की शकुन जाटव द्वितीय और भोपाल की साक्षी शर्मा तृतीय स्थान पर रही। जूडो प्रतियोगिता अंडर-17 बालक वर्ग 40 किलोग्राम भारवर्ग में इंदौर संभाग के पलाश प्रथम, उज्जैन के निश्चित शर्मा द्वितीय और चंबल के आसिफ खां ने तृतीय, 45 किलोग्राम भारवर्ग में भोपाल के प्रियांशु सेन प्रथम, नर्मदापुरम के देवेन्द्र मालवीय द्वितीय, ग्वालियर के शुभम पंत तृतीय, 50 किलोग्राम भारवर्ग में भोपाल के कीर्ति साहू प्रथम, उज्जैन के अनूप परमार द्वितीय, सागर के अंकित लखेरे तृतीय, 55 किलोग्राम भारवर्ग में उज्जैन के निर्मल चैहान प्रथम, भोपाल के विवेक सिंह द्वितीय और नर्मदापुरम के मयूर राजकर तृतीय स्थान पर रहे।
इसी तरह 60 किलोग्राम भारवर्ग में भोपाल के कपिल परमार ने प्रथम, चंबल के अमर सिंह ने द्वितीय और जबलपुर के रोहित सिंह ने तृतीय स्थान अर्जित किया। अंडर-17 बालिका के 36 किलोग्राम भारवर्ग में चंबल संीााग की निकिता कुशवाह प्रथम, उज्जैन की हिमांशी द्वितीय, ग्वालियर की प्रेरणा तृतीय, 40 किलोग्राम भारवर्ग में ग्वालियर की विशाखा पाठक प्रथम, चंबल की संजना द्वितीय, उज्जैन की चंचल तृतीय, 44 किलोग्राम भारवर्ग में ग्वालियर की शिवानी यादव प्रथम, जबलपुर की आरती मेहरा द्वितीय, चंबल की दीपा तृतीय, 48 किलोग्राम भारवर्ग में अंतिम यादव प्रथम, नर्मदापुरम संभाग की रिंकी परते द्वितीय, इंदौर की पलक शर्मा तृतीय तथा 52 किलोग्राम भारवर्ग में इंदौर की मृणाली प्रथम, रीवा की काजल द्वितीय एवं रितिका श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रही।