30.7 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025

जूनियर एशियन कुश्ती चैम्पियनशिपः मानसी ने जीता सिल्वर और स्वाती शिंदे के नाम ब्रोन्ज मेडल

नई दिल्ली। भारतीय पहलवान मानसी ने शुक्रवार को जूनियर एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल, जबकि स्वाती शिंदे ने ब्रोन्ज मेडल अपने नाम किया। मानसी को फाइनल में जापान की एकी हनाई से हार का मुंह देखना पड़ा, लेकिन वो दो बाउट में दबदबा बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रही थी, उन्होंने नादिया नरीन को 10-0 और झानेरका असानोवा को 11-0 से शिकस्त दी। वो जापानी पहलवान के खिलाड़ी यह फॉर्म जारी नहीं रख सकी जिन्होंने उन्हें हराकर गोल्ड मेडल जीता। स्वाती ने 53 किग्रा में थाईलैंड की दुआंगनापा बूनयासु पर 10-0 की जीत से ब्रोन्ज मेडल हासिल किया। वो चीन की युहोंग झोंग से सेमीफाइनल में 0-6 से हार गयी थीं। क्वॉर्टरफाइनल में उन्होंने उज्बेकिस्तान की शाखोदत दुलीबाएवा को पराजित किया था। वहीं अंशु 62 किग्रा में चीन की जिनयुआन सुन से ब्रोन्ज मेडल का मुकाबला 2-4 से हार गईं। टीना को 65 किग्रा के ब्रोन्ज मेडल के मैच में मंगोलिया की देलगरमा एंखसाईखान ने 8-1 से मात दी। सोनिका हुड्डी भी चीनी ताइपे की हुई टिज चांग से 3-5 से पराजित होकर ब्रोन्ज मेडल चूक गईं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles