39.8 C
New Delhi
Thursday, April 10, 2025

जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप-द.अफ्रीका को हराकर भारत क्वार्टर फाइनल में

लखनउ। खिताब के प्रबल दावेदार भारत ने सोमवार को पूल-डी के अपने आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराकर अपना विजय अभियान जारी रखा और बड़ी शान के साथ पुरुष जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में कदम रखा। भारत की तरफ से कप्तान हरजीत सिंह (11वें मिनट) और मनदीप सिंह (55वें मिनट) ने गोल किये जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिए एकमात्र गोल काइल लायन काचेट (28वें मिनट) ने दागा।
भारत ने इस तरह से पूल में तीन जीत से नौ अंक के लेकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी जहां उसका सामना गुरुवार को पूल सी से दूसरे स्थान पर रहे स्पेन से होगा। शुरू में मैच एकतरफा लग रहा था क्योंकि भारत ने आक्रामक रवैया अपनाया जिससे दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पूरी ताकत गोल बचाने में लगा दी। भारत ने लगातार हमले किये लेकिन प्रतिद्वंद्वी टीम ने भी उनके प्रयासों को नाकाम करने में कसर नहीं छोड़ी। भारत को आखिरी में 11वें मिनट में सफलता मिली जबकि कप्तान हरजीत ने मनप्रीत जूनियर के बायें छोर से बनाए गए मूव पर करारा शॉट लगाकर गोल किया। भारत ने इसके बाद भी दबाव बनाए रखा और इसके छह मिनट बाद उसे अपना पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन हरमनप्रीत सिंह के शाट को दक्षिण अफ्रीकी गोलकीपर सियावुया नोलुशुंगु ने बचा दिया।
पहले हाफ में अधिकतर समय बैकफुट पर रहने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने 27वें मिनट में अपना पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। काइल लायन काचेट ने भारतीय गोलकीपर विकास दहिया को छकाकर इस पर गोल करके स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles