26.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

जूनियर मेन्स में मप्र और सीनियर मेन्स में गुजरात के शूटर आगे

भोपाल। राजधानी के समीप बिशनखेड़ी स्थित म.प्र. राज्य शूटिंग अकादमी में चल रही 26वीं आॅल इंडिया जी.व्ही. मावलंकर शूटिंग चैम्पियनशिप के दूसरे दिन ट्रेप इवेन्ट के पहले राउण्ड में 52 खिलाड़ियों ने भागीदारी कर प्रतिभा प्रदर्शन किया। दूसरा और फायनल राउण्ड रविवार 16 अक्टूबर, को प्रातः 10 बजे से खेला जाएगा। ट्रेप इवेन्ट जूनियर मेन्स व्यक्तिगत वर्ग के पहले राउण्ड में मध्य प्रदेश के सौरभ गोरिया और मोहम्मद समीर 17-17 अंकों एवं आकाश कुशवाह 16 अंक के साथ शीर्ष स्थान पर रहे। जबकि सीनियर मेन्स की व्यक्तिगत स्पर्धा में गुजरात के खिलाड़ी केतन भीमजी भाई पटेल 20 अंको के साथ, पंजाब के अर्शजीत सिंह तथा गुजरात के अय्यूब खान कुरैशी तथा हर्षल पटेल 17-17 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर रहे। इसी तरह पैराक्ले ट्रेप इवेन्ट में मध्य प्रदेश के हर्षित तिवारी 18 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर रहे। जबकि हरियाणा के राजीव मलिक का स्कोर 5 रहा। जूनियर वुमेन व्यक्तिगत स्पर्धा में शरायु प्रकाश दलवी ने 16 और मध्य प्रदेश की प्रीति रजक ने 11 अंक अर्जित किए।

खेल मंत्री ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन
आज दूसरे दिन भी प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने शूटिंग अकादमी पहुंचकर चैम्पियनशिप का जायजा लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने चैम्पियनशिप आयोजन हेतु की गई व्यवस्थाओं के बारे में खिलाड़ियों और आफिसिएल्स से चर्चा कर संतोष व्यक्त किया। खिलाड़ियों और अभिभावकों ने मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी की रेंज को देश की सर्वश्रेष्ठ शूटिंग रेंज बताते हुए चैम्पियनशिप के लिए की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। इस अवसर पर संयुक्त संचालक खेल डाँ. विनोद प्रधान, उप संचालक श्री बी.एस. यादव, श्री पी.एस. बुन्देला, जिला खेल अधिकारी श्री ओ.पी. हरोड़, सहायक प्रशिक्षक श्री इन्द्रजीत सिकदार आदि मौजूद थे। शूटिंग अकादमी के तकनीकी सलाहकार श्री मनशेर सिंह ने बताया कि टेªप इवेन्ट के पहले राउण्ड में सीनियर मेन्स के 36, जूनियर मेन्स 6, सीनियर वुमेन 4, जूनियर वुमेन 2, वेटर्नस मेन तथा पैरा क्ले टेªप वर्ग में 2-2 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles