नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच की शुरुआत 26 दिसंबर से मेलबर्न में होगी। बॉक्सिंग डे पर शुरू होने वाले इस टेस्ट मैच में भारत के लिए जीत हासिल करना बेहद अहम होगा। अगर भारत को इस टेस्ट सीरीज मे जीत हासिल करनी है तो उसे किसी भी कीमत पर कांगारू टीम से जीत छीननी ही होगी। भारत ने तीसरा टेस्ट मैच किसी तरह से ड्रॉ कराया था और पिछले दो मैचों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा छठे नंबर पर खेल रहे हैं। रोहित का ये प्रयोग अब तक सफल नहीं रहा है और वो टीम के लिए रन बनाने में सफल नहीं रहे हैं।
बल्लेबाजी के लिए तीसरे नंबर पर आना चाहिए
अब मेलबर्न टेस्ट मैच से ठीक पहले भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा को सलाह दी कि उन्हें छठे नंबर को छोड़कर बैटिंग के लिए तीसरे नंबर पर आना चाहिए और खराब फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को नीचे भेजना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर चौथे टेस्ट मैच के लिए भारतीय बल्लेबाजी क्रम के बारे में बात करते हुए कहा कि रोहित शर्मा को खुद को प्रमोट करते हुए तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आना चाहिए तो वहीं तीसरे नंबर के बल्लेबाज गिल को नीचे भेजना चाहिए। आकाश ने कहा कि रोहित इसके बारे में विचार कर सकते हैं और खुद को तीसरे नंबर पर लाकर गिल को नीचे भेज सकते हैं।
आकाश चोपड़ा ने उन सुझावों को भी खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि रोहित शर्मा को खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर कर देना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है और ऐसा होना भी नहीं चाहिए। क्या कोई बदलाव होगा (उनके स्थान पर) – नहीं। क्या आप रोहित शर्मा को बाहर कर सकते हैं? क्या कोई कप्तान के बारे में इस तरह की बात करता है।
हालांकि आकाश चोपड़ा ने कहा कि वो इस बात से सहमत हैं कि शुभमन गिल को फॉर्म हासिल करने की जरूरत है क्योंकि उन्होंने पिछले 16 पारियों में एशिया के बाहर एक भी 40 प्लस स्कोर नहीं बनाया है। उन्होंने माना कि संभव है कि चीजें बहुत जल्दी बदल जाएंगी। मैं पूरी तरह से समझता हूं कि शुभमन गिल ने एशिया के बाहर 16 पारियों में 40 से अधिक का स्कोर नहीं बनाया है। काफी समय हो गया है। आपको उनसे बहुत उम्मीदें होती हैं कि वह रन बनाएंगे और चीजें बदल जाएंगी।