भोपाल। एके राई स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में ज्योतिदरादित्य अकादमी और कर्मचारी इलेवन ने आसानी से अपने-अपने मुकाबले जीते हमीदिया स्पोर्ट्स कल्चरल एवं वेल्फेयर सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में आरसीसी बाबेआली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए १२९ रन बनाए जवाब में ज्योतिरादित्य अकादमी ने साबिर के ४१ अंबर के ३० रनों की मदद से टीम १६ ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। साबिर मैन ऑफ द मैच बने इससे पहले खेले गए मुकाबले में कर्मचारी इलेवन ने पहले खेलते हुए १६४ रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। रोहित मालवीय ७० जमील ने ४१ व अक्षय श्रीवास्तव ने ३५ रनों का योगदान दिया। जवाबी में एमपीसीसीएस की टीम ७४ रनों पर सिमट गई। समीर ने ४ नंदजीत सिंह एवं मुबारक ने २-२ विकेट लिए।