भोपाल: स्कोप स्कूल के छात्र ज्योतिरादित्य राज्य स्तरीय स्कूल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भोपाल संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। इससे पहले वे टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जिला स्तर पर गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। इसके बाद संभाग स्तर पर आयोजित बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी गोल्ड प्राप्त किया था। ज्योतिरादित्य सिसोदिया की शानदार सफलता पर विद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता छात्र के लिए ही नहीं बल्कि अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणादाई हैl प्राचार्य सहित सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने ज्योतिरादित्य को बधाई देते हुए उनके आगे आने वाले प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।