भोपाल । ज्योतिरादित्य अकादमी के आकाश (5 विकेट) की जबर्दस्त गेंदबाजी के आगे बोनीफाई मात्र 75 रनों पर ढेर हो गई। इस प्रकार ज्योतिरादित्य अकादमी ने यह मैच नौ विकेट से जीत लिया। अंकुर मैदान पर खेली जा रही पांचवीं फेथ कप अंडर-15 लिटिल मास्टर क्रिकेट प्रतियोगिता में बोनीफाई ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.3 ओवर में कुल 75 रन बनाए। टीम के लिए हर्षित ने सर्वाधिक 25 और आदित्य ने 8 रनों का योगदान दिया।
ज्योतिरादित्य की ओर से आकाश के अलावा संकल्प ने 2 विकेट लिए। जबकि शुभम और सारांश को 1-1 विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज्योतिरादित्य की टीम ने 14.1 ओवर में जरूरी रन एक विकेट खोकर बना लिए। हर्ष ने नाबाद 33 रन और विखिल ने 18 रनों की पारी खेली। फेथ वेल्डर के एमडी राघवेंद्र सिंह तोमर और अरेरा क्रिकेट अकादमी के चीफ कोच-सुरेश चेनानी ने आकाश को फेथ मैन द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया। इस मौके पर मिलिंद सागौरकर और कोच भुवन शुक्ला उपस्थित रहे।