36.2 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

के. श्रीकांत ने कहा एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करेगी टीम इंडिया

 

भोपाल। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति के अध्यक्ष के श्रीकांत क्रिस्प और एए एजुटेक एमओयू साइन करने भोपाल आये.कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने यह स्वीकार किया है कि इंग्लिश टीम ने पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम से बेहतर खेल दिखाया है। भारत द्वारा इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज गवाने के बाद श्रीकांत ने कहा कि हम अपने अब तक के प्रदर्शन को लेकर कोई बहाना नहीं बनाना चाहते।

इस दौरान उन्होंने बताया कि इसमें कोई शक नहीं कि इंग्लिश टीम ने शुरुआती मैचों में हमसे बेहतर खेल दिखाया है लेकिन मुझे यकीन है कि आगे हम बेहतर खेलेंगे। टेस्ट टीम के संयोजन के बारे में पूछे जाने पर श्रीकांत ने कहा कि इस श्रृंखला के लिए श्रेष्ठ टीम चुनी गई है। इसमें कोच और कप्तान की भी राय शामिल है। उन्होंने कहा कि केएल राहुल ने शतक लगाकर अपने आप को साबित किया है। वहीं उन्होंने रिषभ पंत के बारे में कहा कि पंत को विकेट पर रुकने और जिम्मेदारी समझने की जरूरत है। तभी वह टीम में अपना अहम योगदान दे पाएंगे।

हनुमा विहारी में अच्छी प्रतिभा है

उन्होंने पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले युवा बल्लेबाज हनुमा विहारी के बारे में कहा कि इस खिलाड़ी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन इस खिलाड़ी को हमें थोड़ा समय देने की जरूरी है वे एक अच्छे टेस्ट बल्लेबाज बन सकते हैं। वहीं उन्होंने कोच के रूप रवि शास्त्री की भूमिका पर कुछ कहने से मना कर दिया।

एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करेगी टीम

उन्होंने अगामी एशिया कप पर भारतीय टीम संयोजन पर कहा कि वनडे टीम के लिए भारतीय टीम में अच्छे खिलाड़ी हैं। ओपनर के रूप में शिखर धवन और केएल राहुल अच्छे बल्लेबाज साबित हो सकते हैं। इनके अलावा एमएस धोनी, कप्तान विराट कोहली के अलावा युवा बल्लेबाजों को अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा।

पाजिटिव सोच और जुनून के साथ करें तो बनेंगे एचीवर

इस दौरान उन्होंने क्रिस्प में स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि केवल अंक लाने के लिये नहीं पढ़ें। पाजिटिव सोच और जुनून के साथ कार्य करेंगे तो एचीवर बनेंगे। उन्होंने कहा कि लोग क्या कहेंगे, यह मत सोचो। श्रीकांत ने कहा कि सचिन तेंदुलकर ने 100 शतक अपने पाजिटिव एप्रोच और जुनून के कारण ही लगाये  है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles