बदनावर: जिला अमेच्योर कबड्डी संघ द्वारा नगर परिषद के तत्वावधान में आयोजित की गई 3 दिनी राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ। आयोजन में मध्यप्रदेश के 22 जिलों की कुल 39 टीमें शामिल हुई थीं। इसमें बालक वर्ग की 22 व बालिका वर्ग की 17 टीमों ने हिस्सा लिया। मंगलवार को बालिका वर्ग में विदिशा व देवास कार्पोरेशन के बीच व जबलपुर व रीवा के बीच सेमीफाइनल मैच हुआ। जिसमें विदिशा व जबलपुर जिले की टीम मैच जीतकर फाइनल में पहुंची। इसमें जबलपुर ने 33 व विदिशा ने 24 अंक प्राप्त किए। इसमें 9 अंक से जबलपुर ने फाइनल मैच जीता।
वहीं बालक वर्ग में बालाघाट व इंदौर और विदिशा व उब्बैन के बीच सेमीफाइनल खेला गया। इसमें बालाघाट व विदिशा मैच जीतकर फाइनल में पहुंची। फाइनल मुकाबले में बालाघाट ने 38 व विदिशा ने 17 अंक हासिल किए। इसमें 21 अंक से बालाघाट जिले की टीम ने फाइनल मुकाबला जीता। अतिथियों ने ट्रॉफी भेंटकर टीम व खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सुजीत धोड़पकर व मालव राज्जपुरोहित ने किया। आभार नगर परिषद अध्यक्ष मीना यादव ने माना। प्रतियोगिता में एसडीएम दीपक चौहान, एसडीओपी अरविंदसिंह तोमर, तहसीलदार सुरेश नागर व टीआई अमितसिंह कुशवाह भी शामिल हुए व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
12 श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन कर मध्यप्रदेश की टीम बनाएगी
मध्कादेश अमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के सचिव जेसी शर्मा व कबड्डी संघ के जिला सचिव प्रकाश चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में एसोसिएशन की ओर से 30 कोच यहां तैनात थे। वहीं सात सदस्यों की टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन करने यहां आई थी। जो 12 श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन कर मध्यप्रदेश की टीम बनाएगी। यह टीम आगामी 27 से 30 मार्च तक बिहार में आयोजित 34वीं राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने पहुंचेंगी।
कबड्डी हमारा पुराना खेल है
प्रतियोगिता के समापन पर भाजपा जिलाध्यक्ष निलेश भारती ने कहा खेलों को हार-जीत की भावना के साथ नहीं बल्कि खेल भावना से खेलना चाहिए। पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का जीवन में बहुत महत्व है। इससे शारीरिक विकास होता है। कबड्डी हमारा पुराना खेल है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता प्रतियोगियों को निखारने का काम करती है। खेल में हार जीत चलती रहती है।
समापन कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में पूर्व सांसद गजेंद्रसिंह राजूखेड़ी, पूर्व विधायक खेमरान पाटीदार, पूर्व राज्यमंत्री महेंद्रसिंह पिपलीपाडा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा व जितेंद्र जाट, ईश्वर कटारा, प्रेमचंद परमार, सुनील मोदी, अक्षय शर्मा, मनीष गुर्जर आदि भी अतिथि रूप में मंचासीन थे। उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पंवार, सीएमओ लालसिंह राठौर, पार्षद जितेंद्र शर्मा, भारती राठौड़, अनिता चौहान, इनु माई सिवीं, संतोष चौहान आदि ने अतिथियों का पुष्पमाला व साफा बांधकर स्थागत किया।