भोपाल। राजधानी के टी.टी. नगर स्टेडियम में ‘खेलों इंडिया’ योजनांतर्गत चल रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के अंतर्गत आज कबड्डी और व्हाॅलीबाॅल के मुकाबले खेले गए। विभिन्न संभागों से आये अंडर-14 एवं अंडर-17 बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। व्हाॅलीबाल एवं कबड्डी के मुकाबले टी.टी. नगर स्टेडियम ख्ेाल परिसर में खेले गए। अंडर-14 बालिका वर्ग में ख्ेाले गए व्हालीबाल मुकाबलों में भोपाल और नर्मदापुरम संभाग ने जीत दर्ज की। भोपाल संभाग ने चम्बल संभाग को 2-1 से तथा नर्मदापुरम संभाग ने उज्जैन संभाग को 2-1 से परास्त किया। इसी तरह अंडर-14 बालक वर्ग में इन्दौर ने रीवा को 2-1 तथा चम्बल ने नर्मदापुरम को 2-0 से हराया। प्रतियोगिता के अंडर-17 बालक वर्ग में उज्जैन ने रीवा को 2-1 से, इन्दौर ने शहडोल को 2-0 से, नर्मदापुरम ने चम्बल को 2-0 से तथा जबलपुर ने सागर को 2-0 से परास्त किया। बालिका अंडर- 17 वर्ग के व्हाॅलीबाॅल मुकाबलों में चम्बल ने उज्जैन को 2-0, नर्मदापुरम ने सागर को 2-0, रीवा ने जबलपुर को 2-0 तथा भोपाल ने ग्वालियर को 2-0 से शिकस्त दी।
कबड्डी प्रतियोगिता के अंडर-14 बालिका वर्ग में खेले गए मुकाबले में सागर ने जबलपुर को 55-20 से, ग्वालियर ने चम्बल को 55-11 से, रीवा ने शहडोल को 53-11 से, उज्जैन ने इन्दौर को 57-37 से, चम्बल ने नर्मदापुरम को 64-28 से तथा भोपाल ने रीवा को 50-21 से हराकर अपने संभाग को जीत दिलायी। इसी तरह अंडर-14 बालक वर्ग के मुकाबलों में नर्मदापुरम ने चम्बल को 71-41 से और सागर ने शहडोल को 74-25 से हराया। प्रतियोगिता के अंडर-17 बालिका वर्ग में इन्दौर ने उज्जैन को 57-37 से, चम्बल ने शहडोल को 62-28 से, भोपाल ने सागर को 57-25 से, ग्वालियर ने रीवा को 42-21 से, जबलपुर ने चम्बल को 32-13 से, इन्दौर ने नर्मदापुरम को 48-16 से शिकस्त दी। इसी तरह अंडर-17 बालक वर्ग में खेले गए एक मात्र कबड्डी के कश्मकश मुकाबले में नर्मदापुरम संभाग ने जबलपुर को 49-48 से हराकर अपने संभाग को विजयी बनाया।