36.3 C
New Delhi
Friday, April 4, 2025

कबड्डी और व्हालीबाल में खिलाड़ियों ने दिखाए जौहर

भोपाल। राजधानी के टी.टी. नगर स्टेडियम में ‘खेलों इंडिया’ योजनांतर्गत चल रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के अंतर्गत आज कबड्डी और व्हाॅलीबाॅल के मुकाबले खेले गए। विभिन्न संभागों से आये अंडर-14 एवं अंडर-17 बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। व्हाॅलीबाल एवं कबड्डी के मुकाबले टी.टी. नगर स्टेडियम ख्ेाल परिसर में खेले गए। अंडर-14 बालिका वर्ग में ख्ेाले गए व्हालीबाल मुकाबलों में भोपाल और नर्मदापुरम संभाग ने जीत दर्ज की। भोपाल संभाग ने चम्बल संभाग को 2-1 से तथा नर्मदापुरम संभाग ने उज्जैन संभाग को 2-1 से परास्त किया। इसी तरह अंडर-14 बालक वर्ग में इन्दौर ने रीवा को 2-1 तथा चम्बल ने नर्मदापुरम को 2-0 से हराया। प्रतियोगिता के अंडर-17 बालक वर्ग में उज्जैन ने रीवा को 2-1 से, इन्दौर ने शहडोल को 2-0 से, नर्मदापुरम ने चम्बल को 2-0 से तथा जबलपुर ने सागर को 2-0 से परास्त किया। बालिका अंडर- 17 वर्ग के व्हाॅलीबाॅल मुकाबलों में चम्बल ने उज्जैन को 2-0, नर्मदापुरम ने सागर को 2-0, रीवा ने जबलपुर को 2-0 तथा भोपाल ने ग्वालियर को 2-0 से शिकस्त दी।
30ballibal-3कबड्डी प्रतियोगिता के अंडर-14 बालिका वर्ग में खेले गए मुकाबले में सागर ने जबलपुर को 55-20 से, ग्वालियर ने चम्बल को 55-11 से, रीवा ने शहडोल को 53-11 से, उज्जैन ने इन्दौर को 57-37 से, चम्बल ने नर्मदापुरम को 64-28 से तथा भोपाल ने रीवा को 50-21 से हराकर अपने संभाग को जीत दिलायी। इसी तरह अंडर-14 बालक वर्ग के मुकाबलों में नर्मदापुरम ने चम्बल को 71-41 से और सागर ने शहडोल को 74-25 से हराया। प्रतियोगिता के अंडर-17 बालिका वर्ग में इन्दौर ने उज्जैन को 57-37 से, चम्बल ने शहडोल को 62-28 से, भोपाल ने सागर को 57-25 से, ग्वालियर ने रीवा को 42-21 से, जबलपुर ने चम्बल को 32-13 से, इन्दौर ने नर्मदापुरम को 48-16 से शिकस्त दी। इसी तरह अंडर-17 बालक वर्ग में खेले गए एक मात्र कबड्डी के कश्मकश मुकाबले में नर्मदापुरम संभाग ने जबलपुर को 49-48 से हराकर अपने संभाग को विजयी बनाया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles