नई दिल्ली: पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज कगिसो रबाडा रहे। उन्होंने 8 विकेट लिए। रबाडा ने केपटाउन टेस्ट में 6 विकेट लिए, लेकिन इस मैच को उनके अनचाहा रिकॉर्ड के लिए भी याद किया जाएगा। रबाडा ने केपटाउन में 5-6 नहीं 17 नोबॉल किए। हालांकि, वह ऐसा करने वाले साउथ अफ्रीका के पहले गेंदबाज नहीं हैं। रबाडा इस डब्ल्यूटीसी साइकल में 50 नोबॉल करने वाले गेंदबाज बन गए। उनके अलावा किसी गेंदबाज ने 35 से ज्यादा नोबॉल किए हैं। रबाडा ने अक्टूबर 2024 से जनवरी 2025 तक 4 महीने में 51 नोबॉल कर दिए। इस दौरान किसी भी अन्य गेंदबाज ने 25 से ज्यादा नोबॉल नहीं किए हैं। उनके बाद भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं।
कगिसो के नाम अनचाहा रिकॉर्ड
कगिसो रबाडा ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन सोमवरा (6 दिसंबर) को अनचाहा अर्धशतक पूरा किया। इस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) साइकल में अपनी 50वीं नोबॉल फेंकी। उन्होंने कुल 54 नोबॉल किए। सूची में अगले स्थान पर अल्जारी जोसेफ हैं, जिन्होंने 35 नो-बॉल फेंकी हैं। अकेले न्यूलैंड्स टेस्ट में रबाडा ने 17 नोबॉल फेंकी, जिनमें से 13 दूसरी पारी में आईं।
कगिसो ने छह टेस्ट मैचों में 51 नोबॉल फेंकी
कगिसो रबाडा ने अक्टूबर 2024 से अब तक छह टेस्ट मैचों में 51 नोबॉल फेंकी हैं। किसी अन्य गेंदबाज ने इस समय सीमा में 25 से अधिक नो बॉल नहीं फेंकी हैं। इस अवधि में सबसे ज्यादा नोबॉल करने के मामले में जसप्रीत बुमराह दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 7 मैचों में 24 नोबॉल डाले हैं। रबाडा ने दूसरी बार किसी टेस्ट मैच 17 नोबॉल फेंकी। उनके अलावा शॉन पोलाक ने भी 2 मैच में 17 नोबॉल फेंकी हैं। डेल स्टेन के नाम एक बार 16 नोबॉल फेंकने का रिकॉर्ड है। फॉलोऑन खेलने के बाद हारे हुए मैच में पाकिस्तान के नाम दूसरा सर्वोच्च स्कोर हुआ।
टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा नो-बॉल देने वाले साउथ अफ्रीका के गेंदबाज
17 – कगिसो रबाडा बनाम पाकिस्तान, केपटाउन, 2025
17 – कगिसो रबाडा बनाम भारत, सेंचुरियन, 2021
17 – शॉन पोलक बनाम श्रीलंका, केपटाउन, 1998
17 – शॉन पोलक बनाम इंग्लैंड, ट्रेंटब्रिज, 1998
16 – डेल स्टेन बनाम इंग्लैंड, पोर्ट एलिजाबेथ, 2004