नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने आईपीएल 2025 के पिछले कुछ मैचों में खिलाड़ियों को रिटायर आउट करने वाली टीमों के बारे में खुलकर बात की। कैफ को लगता है कि हताशा में टीमें अपने मुख्य बल्लेबाजों को रिटायर कर रही हैं। कैफ का मानना है कि ऐसा कम ही होता है कि जो बल्लेबाज क्रीज पर नया आया है वो आते ही पहली ही गेंद पर छक्का लगा दे। ऐसे में आपको संघर्ष कर रहे बल्लेबाज पर भरोसा करनी चाहिए क्योंकि वो मैच निकाल सकता है।
कैफ ने सभी टीमों को आईपीएल 2020 में राहुल तेवतिया के प्रदर्शन की याद दिलाई, जहां वह एक समय 8(19) रन पर थे और शेल्डन कॉटरेल के खिलाफ लगातार पांच छक्के लगाकर आरआर को शारजाह में पीबीकेएस के खिलाफ जीत दिलाने में मदद की थी। कैफ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि टीमें हताशा के कारण रिटायर्ड आउट विकल्प का अधिक उपयोग करती हैं। यह एक ऐसी रणनीति है जो शायद ही कभी काम करती है क्योंकि बहुत कम बल्लेबाज हैं जो पहली गेंद पर छक्का लगा सकते हैं। ज्यादातर क्रीज पर संघर्ष कर रहे बल्लेबाज के पास गेम जीतने का बेहतर मौका होता है। तेवतिया को याद रखें, उन्होंने 19 गेंदों पर 8 रन बनाने के बाद 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाए और अपनी टीम को जीत दिला दी थी।
आईपीएल 2025 में अब तक दो बल्लेबाज रिटायर्ड आउट हो चुके हैं। मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा को रिटायर आउट करवाकर मिचेल सैंटनर को बैटिंग के लिए बुलाया था। तिलक ने उस मैच में 23 गेंदों पर 25 रन बनाए और मुंबई को जीत के लिए 7 गेंदों पर 24 रन की जरूरत थी। तिलक से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद में सैंटनर को क्रीज पर बुलाया गया था, लेकिन वो कुछ नहीं कर पाए थे और मुंबई को लखनऊ के खिलाफ हार मिली थी।
वहीं सीएसके ने पंजाब किंग्स के खिलाफ डेवोन कॉनवे की जगह रवींद्र जडेजा को बुलाया था। कॉनवे ने पंजाब के खिलाफ 49 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली थी, लेकिन वो अंत में गेंद का टाइम नहीं कर पा रहे थे। जडेजा ने 5 गेंदों पर नाबाद9 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। यानी मुंबई और सीएसके दोनों ने रिटायर आउट का प्रयोग किया, लेकिन उन्हें निराश होना पड़ा था।