भोपाल: स्थानीय ओल्ड केम्पीयन मैदान पर स्पोर्ट्स एज और विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी के सयुंक्त तत्वाधान में कैलाश सारंग स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज इंटर क्लब ग्रुप में मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने भोपाल क्रिकेट अकादमी को 9 रन से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।
मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोखर 153 रन बनाए जिसमें शोएब अख्तर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 56 रन, पीयूष सिंह ने नाबाद 27 रन, असद ने 25 रन और अरबाजउद्दीन ने 16 रन बनाए। भोपाल क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दिनेश ,अर्पित और अमन ने क्रमश: दो-दो विकेट लिए।
जवाबी पारी खेलने उतरी भोपाल क्रिकेट अकादमी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 142 रन ही बना पाई और यह मैच 9 रन से हार गई। भोपाल क्रिकेट अकादमी की तरफ से सूर्य प्रताप ने 42 रन, किंशुक श्रीवास ने 31 रन, स्वप्निल ने 17 रन, पार्थ ने 11 रन का योगदान दिया। मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए समृद्ध तिर्कीऔर प्रभाँशु शुक्ला ने दो-दो विकेट जबकि चिरंजीव वालिया शोएब और पीयूष सिंह ने एक-एक विकेट लिया। शोएब अख्तर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें बीडीसी के उपाध्यक्ष डॉ सुशील सिंह ठाकुर, वरिष्ठ क्रिकेटर मुकेश भटनागर ,डॉ आदित्य पांडेय और वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप कुरापा ने पुरस्कृत किया।
वही आज कॉर्पोरेट वर्ग में पहला मुकाबला जनचर्चा और लैबवीक लैब्स के बीच खेला गया। जिसमें जनचर्चा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 6 विकेट पर 202 रन बनाएं जिसमें कार्तिकेय दुबे ने 58 धनंजय ने 48 जोंटी ने 41 और अमय दुबे ने नाबाद 28 रन का योगदान दिया। लेबवीक लेब्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए लोकेश्वर व दौलत ने दो- दो विकेट लिए जबकि समर्थ और अमित ने एक-एक विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी लेबवीक लैब्स की टीम 18 ओवर में 9 विकेट खोकर 134 रन हीं बना सकी। समर्थ ने 28 रन, प्रदीप ने 26 रन जबकि सुनील और दौलत ने 15 -15 और गौरव और शिवाय ने 14 -14 रनों का योगदान दिया। जनचर्चा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अंबर, अमय और शुभम ने दो-दो विकेट लिए जबकि जोंटी और अनादी ने एक-एक विकेट लिया अमय दुबे को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आज के मैच : इंटरक्लब ग्रुप :फेथ क्रिकेट अकादमी विरुद्ध वी एस क्रिकेट अकादमी प्रातः 8. 30 बजे।