भोपाल। कैलाश सारंग स्मृति आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता मे आज कॉर्पोरेट ग्रुप मे जनचर्चा जबकि इंटर क्लब में फेथ क्रिकेट क्लब की टीमें जीती। फेथ ने बिल्ड अप अकादमी को 8 विकेट से पराजित किया। स्थानीय ओल्ड केम्पीयन खेल मैदान पर स्पोर्ट्स एज और विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी के सयुंक्त तत्वाधान में प्रतियोगिता में आज इंटर क्लब ग्रुप में फेथ क्रिकेट क्लब और बिल्ड अप क्रिकेट अकादमी के मध्य मैच खेला गया जिसमें बिल्डअप क्रिकेट अकादमी ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 147 रन बनाए जिसमे आदित्य मिश्रा ने 38, विशाल उपाध्याय ने 36, आयुष ठाकुर ने 24, कुणाल ने 16, जबकि कुणाल सोनी ने 16 रन बनाए। फेथ क्रिकेट क्लब की तरफ से अक्षत रघुवंशी और आदर्श यादव ने दो-दो विकेट लिए जबकि वैभव को एक विकेट मिला।
जवाबी पारी खेलने उतरी फेथ क्रिकेट क्लब की टीम ने 15.1 ओवर में दो विकेट खोकर 149 रन बनाकर यह मैच आठ विकेट से जीत लिया। फेथ क्रिकेट क्लब की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अक्षत रघुवंशी ने 15 गेंद पर 39 रन जबकि पृथ्वीराज सिंह तोमर ने 21 गेंद पर 37 रन और गौरव पिचोंनिया ने 26 गेंद पर 39 रन बनाए जबकि वेदांश व्यास ने 30 रन का योगदान दिया। बिल्ड अप क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए माज ने दो विकेट लिए। अक्षत रघुवंशी को दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें बीडीसीए सचिव शांति कुमार जैन और बीडीसीए उपाध्यक्ष डॉ. सुशील सिंह ठाकुर ने पुरुस्कृत किया।
कॉर्पोरेट वर्ग में जनचर्चा और सुपर हिटर्स के मध्य मैच खेला गया जिसमे सुपर हिटर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 194 रन बनाएं जिसमें शिवम चौबे ने शानदार पारी खेलते हुए 72 रन, सचिन जैन ने 67 रन और अंकित ने 25 रन बनाए। जनचर्चा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रोहित, अमेय और पीयूष ने एक-एक विकेट लिया।
जवाबी पारी खेलने उतरी जनचर्चा की टीम ने 17.4 ओवरों में 6 विकेट पर 197 रन बनाकर यह मैच 4 विकेट से जीत लिया। जनचर्चा की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शुभम पांडे ने 46, कार्तिकेय दुबे ने 37, जोंटी ने 27, और पीयूष ने नाबाद 23 रन बनाए जबकि धनंजय ने 12 रन का योगदान दिया। सुपर हिटर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए निखिल ने 3, पुष्पेन्द्र ने 2 विकेट लिए जबकि विनोद पॉल को एक विकेट मिला। शिवम चौबे को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आज के मैच : वेटरन ग्रुप : 1) सेंट्रल स्ट्राइकर्स इंदौर विरुद्ध भोपाल स्ट्राइकर्स प्रातः 8.30 बजे ।