39.7 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

काका ने कहा फुटबॉल को अलविदा

रियो दि जिनेरियो।ब्राजील के पूर्व विश्व कप चैम्पियन काका ने फुटबॉल कैरियर को अलविदा कह दिया है और संकेत दिए कि वह अपने पूर्व क्लब एसी मिलान में मैनेजर की भूमिका निभा सकते हैं। अपने रिटायरमेंट की खबर देते हुए काका ने कहा, ‘मैं फुटबॉल से नाता नहीं तोड़ रहा हूं, बस मेरी भूमिका बदल जाएगी। अब मैं पेशेवर खिलाड़ी नहीं रहूंगा। मैं एक मैनेजर हो जाउंगा। उन्होंने कहा कि, ‘मैं एक क्लब में मैनेजर या खेल निदेशक का पद ले सकता हूं। एसी मिलान ने हाल ही में उनके सामने मैनेजर बनने की पेशकश रखी थी। मिलान के साथ खेलते हुए ही काका ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का खिताब जीता था। 35 साल के काका ब्राजील की उस टीम का हिस्सा रहे हैं, जिसने 2002 में वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। बता दें कि ब्राजील के मशहूर क्लब साओ पाउलो से करियर की शुरुआत करने वाले काका मिलान से 2003 से जुड़े।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles