भोपाल। नेशनल कैंप में शानदार प्रदर्शन के दम पर भोपाल के स्टार स्नूकर खिलाड़ी कमल चावला ने भारतीय रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। कमल ने पंकज आडवाणी को पीछे छोड़ा। इससे यह दोनों खिलाड़ी 6 रेड वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर गए हैं। यह चैंपियनशिप इजिप्ट में एक से दस अगस्त के बीच खेली जाएगी। श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम स्थित क्यू स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित कैंप में कमल ने अपने चार में से तीन मैचों में जीत दर्ज की। उन्हें शुक्रवार को खेले गए आखिरी मुकाबले में पुष्पेंदर सिंह के हाथ 5-4 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
कैंप में मिली तीन जीतों से कमल को 3600 अंकों का फायदा हुआ, इससे उनके कुल अंक 10084 हो गए। जिसकी मदद से वे अंक तालिका के शिखर तक पहुंच गए। वहीं दूसरे स्थान पर पंकज आडवानी को छठवें स्थान के 2149 अंक मिले, जिससे उनके कुल अंक 9389 हो गए हैं। इनके अलावा संदीप गुलाटी ने कैंप में दो जीत और दो हार के साथ 3240 अंक हासिलकर तीसरा स्थान पाया। तालिका में उनके कुल 8226 अंक हैं। साथ ही पुष्पेंदर सिंह तालिका के चौथे पायदान पर हैं उन्हें भी कैंप में दो जीत और दो हार मिली। जिससे उनके खाते में 2624 अंक जुड़े। अब उनके नाम 8203 अंक हो गए हैं। तालिका के निचले पायदान पर फैसल खान और वरूण मदान के नाम हैं। कैंप में कमल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले मैच में संदीप गुलाटी को 5-4 से, दूसरे मैच में फैसल खान को 5-3 से और तीसरे मैच में वरूण मदान को 5-2 से हराया था। बता दें कि इस कैंप में पंकज आडवानी ने हिस्सा नहीं लिया था।