भोपाल। भोपाल के स्टार स्नूकर खिलाड़ी कमल चावला को ऑल इंडिया रेलवे क्यू स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में उपविजेता की ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा। गत दिवस बडोदरा में हुए खिताबी मुकाबले में उन्हें साउथ सेंट्रल रेलवे के दुर्गा प्रसाद से 2-1 की पराजय मिली। इससे पहले कमल ने सेमीफाइनल में सिद्धार्थ परीक और क्वार्टर फाइनल नीरज कुमार को हराया।