भोपाल। राजधानी के वर्ल्ड न 2 स्नूकर खिलाडी कमल चावला ने एशियन 6 रेड व वर्ल्ड 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। देश के नम्बर 2 खिलाडी कमल ने दिल्ली में खेले दोनो कैम्प में पहला स्थान हासिल किया। कैम्प में देश के शीर्ष 7 खिलाडियों ने हिस्सा लिया था। पहले कैम्प के मध्य तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भी एडमिट होना पडा था, लेकिन उन्होंने अपने मजबूत ईरादों के दम पर दोनों चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।
एशियन चैम्पियनशिप के लिए खेले गए पहले कैम्प में कमल ने 6 में से 3 मैचों में जीत दर्ज कर तीसरे स्थान पर रहे थे। नेशनल चैम्पियनशिप व पहले कैम्प के अंकों को जोडकर वे 6476 अंकों के साथ कैम्प में पहले स्थान पर रहे। वहीे वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए आयोजित दूसरे कैम्प में कमल ने 6 में से 4 मैच जीतकर तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रहे। इसके साथ ही नेशनल चैम्पियनशिप, पहले कैम्प और दूसरे कैम्प के कुल अंकों को जोडकर 9392 अंक हो गए। ओवरऑल 7 खिलाडियों में सर्वाधिक अंक के साथ वे रैंकिंग में पहले स्थान पर आ गए। पहले और दूसरे स्थान पर आने वाले खिलाडी एशियन व वर्ल्ड चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। 6 रेड एशियन चैम्पियनशिप इसी माह 23 से 26 जून तक चंडीगढ में खेली जायेगी तथा वर्ल्ड 6 रेड चैम्पियनशिप सितंबर में दोहा (कतर) में आयोजित होगी। उल्लेखनीय है कि गत वर्ल्ड 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप में कमल चावला दूसरे स्थान पर रहे थे। इसके साथ ही पहली बार आयोजित 6 रेड एशियन चैम्पियनशिप में उन्होंने देश को कॉस्य पदक दिलाया था। एशियन 6 रेड चैम्पियनशिप में वे दो कॉस्य पदक अर्जित कर चुके हैं।