15.1 C
New Delhi
Sunday, February 2, 2025

कमल चावला ने एशियन 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप में कॉस्य पदक जीता

भोपाल। वर्ल्ड न 2 क्यूईस्ट कमल चावला ने एशियन 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप मेें देश को कॉस्य पदक दिलाया। दोहा (कतर) में सम्पन्न हुई चैम्पियनशि में कमल ने पाकिस्तान के मोहम्मद बिलाल को 6-4 से हराकर सेमीफायनल में प्रवेश किया। जहॉ वे पाकिस्तान के ही बाबर मसीह से 4-6 से परास्त हो गए और उन्हें कॉस्य पदक से संतोष करना पडा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमल का यह 9 वॉ पदक है।
दोहा में खेली गई इस एशियन चैम्पियनशिप के सेमीफायनल मुकाबले में कमल ने पहले दो फ्रेम 44-12, 67-00 से जीतकर 2-0 की बढत बनाई। बाबर ने लगातार 5 फ्रेम 43-00, 44-00, 46-00, 35-08, 42-00 से जीतकर स्कोर 5-2 कर दिया। कमल ने 8वॉ और 9वॉ फ्रेम 58-00, 50-00 से जीतकर मैच में आने का प्रयास किया। 10वें फ्रेम में दोनों खिलाड़ियों के मध्य कश्मकश रही, अंततः बाबर ने 33-20 से जीत दर्ज कर फायनल में प्रवेश किया। 2010 में पहली बार आयोजित 6 रेड एशियन स्नूकर चैम्पियनशिप में कमल ने देश को पहला पदक दिलाया था।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles