भोपाल। वर्ल्ड न 2 स्नूकर खिलाडी कमल चावला ने रेलवे के एस. दिलीप कुमार को 3-0 (77-22, 71-01, 70-60) से पराजित कर 85वीं सीनियर नेशनल बिलियर्ड्स व स्नूकर चैम्पियनशिप के अंतर्गत स्नूकर वर्ग में लीग मुकाबले में पहली जीत दर्ज की। नेशनल चैम्पियनशिप बैंगलूरू मंे खेली जा रही है। प्रतियोगिता का पहला चरण लीग मुकाबलों का प्रारंभ हुआ। हालांकि कमल अपने पहले ही लीग मुकाबले में महाराष्ट्र के शाहबाज खान से संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-3 से पराजित हो गए थे। लेकिन अपने दूसरे लीग मुकाबले में कमल ने उस हार को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। रेलवे के एस. दिलीप कुमार पर 3-0 से जीत दर्ज कर अपने पूल से क्वालीफाई करने की उम्मीदे बना ली। पहले दो फ्रेम कमल ने आसानी से 77-22 से तथा 71-01 से जीतकर 2-0 की अग्रता बनाई। तीसरे फ्रेम में दिलीप ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन कमल ने नजदीकी अंतर 70-60 अंकों से फ्रेम जीतकर मैच को 3-0 से अपने पक्ष में किया। वे अब 4 खिलाडियों के ग्रुप में 2 मैच में एक जीत व एक हार के साथ 2 फ्रेम डिफरेंस के साथ पहले स्थान पर आ गए है। हर पूल से पहले व दूसरे स्थान पर रहने वाले खिलाडी नाकआऊट के लिए क्वालीफाई करेगें।