भोपाल। पूर्व वर्ल्ड न 3 स्नूकर खिलाडी कमल चावला ने चंडीगढ में खेली गई 9 बॉल पूल नेशनल चैम्पियनशिप में चौथा स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही वे वर्ल्ड पूल चैम्पियनशिप व एशियन पूल चैम्पियनशिप के लिए आयोजि होने वाले कैम्प के लिए क्वालीफाई हो गए है। उल्लेखनीय है कि कमल चावला ने 2014 में पूल नेशनल में इंडिया न 2 हुए थे तथा गत वर्ष उन्होंने फिलिपींस में आयोजित वर्ल्ड पूल चैम्पियनशिप में भाग लिया था। कमल ने विगत माह वर्ल्ड टीम स्नूकर चैम्पियनशिप में कॉस्य पदक जीता था। साथ ही वर्तमान में वे 6रेड स्नूकर के नेशनल चैम्पियन है।