bhopal,नेशनल चैम्पियन व देश के स्टॉर क्यूईस्ट मंे से एक राजधानी के कमल चावला ने अल फुजारेह (यूएई) में सम्पन्न पहले एशियन बिलियर्ड्स स्पोर्ट्स में कॉस्य पदक अर्जित किया। उन्होनें यह पदक 6 रेड स्नूकर स्पर्धा में देश को दिलाया। यह पदक इन खेलों के इतिहास में भारत को मिलने वाला पहला पदक है। एशियन कन्फेडरेशन ऑफ बिलियर्ड्स स्पोर्ट्स द्वारा क्यू स्पोर्ट्स को लोकप्रिय बनाने के लिए पहली बार इन खेलों का आयोजन किया गया। इन खेलों के अर्न्तगत बिलियर्ड्स, स्नूकर, 6 रेड स्नूकर, पूल व कुशन कैरम का आयोजन किया गया। इसके पहले कमल ने पहली 6 रेड एशियन स्नूकर चैम्नियनशिप में भी भारत को पदक दिलाया था, जो एशियाई स्तर पर देश का पहला पदक था। पिछले माह ही उन्होंने वर्ल्ड टीम स्नूकर चैम्पियनशिप मेें कॉस्य पदक जीता था।
कमल ने पहले मैच में एशिया के अनुभवी व फैंसी प्लेयर यूएई के अहमद अल जोकर को 5-2 (36-01, 04-42(40), 39(39)-20, 34-11, 22-28, 44(40)-00, 37(37)-00) से शिकस्त दी। जिसमे उन्होनंे 39, 40 व 37 के ब्रेक लगाए। दूसरे मैच में कमल ने बहरीन के हबीब सुबा को 5-3 से परास्त किया। इस मैच मे कमल 0-2 से पिछड रहे थे। उसके बाद उन्हांेने जुझारू व सधे हुए खेल का प्रदर्शन करते हुए लगातार चार फ्रेम जीतकर स्कोर 4-2 किया।
क्वार्टर फायनल में उन्होंने कतर के अहमद सैफ को 5-3 (32-42, 07-37, 43-09, 38-35, 52-09, 34-07, 16-41, 35-01) से हराया। इस मुकाबले में भी वे 0-2 से पीछे थे। सेमीफायनल में उन्हे हांगकांग के आउ ची वेई ने 6-3 (43(43)-00, 17-45, 73(35)-00, 09-55, 00-69(69), 39(37)-28, 43-16, 32-09, 43(43)-00) से हराया। एक समय कमल 3-2 से आगे थे, लेकिन 6ठवे फ्रेम मे एक पॉट मिस किया और उसके बाद वेई ने उन्हें 39-28 से यह फ्रेम जीतकर स्कोर 3-3 कर दिया था।