नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका टी20 लीग 2025 के दूसरे मुकाबले में डरबन सुपर जाइंट्स का मुकाबला प्रिटोरिया कैपिटल्स के साथ हुआ। इस रोमांचक मैच में डरबन की टीम को केन विलियमसन की तेज पारी के दम पर 2 रन से करीबी जीत मिली। प्रोटिरिया की तरफ से इस मुकाबले में आईपीएल में केकेआर की टीम का हिस्सा बने रहमानुल्ला गुरबाज और मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा बने विल जैक्स ने तूफानी पारी खेली, लेकिन दोनों अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
डरबन और प्रोटिरिया के बीच खेले गए इस मैच में डरबन ने टॉस जीता था और फिर बैटिंग करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए डबबन ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 209 रन बनाए और इसके जवाब में प्रिटोरिया की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 207 रन बनाए और इस टीम को हार का सामना करना पड़ा। रहमानुल्ला गुरबाज को उनकी तूफानी बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया हालांकि उनकी टीम को हार मिली।
डरबन के लिए केन विलियमसन ने शानदार पारी खेली और उन्होंने 2 छक्के और 3 चौकों के साथ 40 गेंदों पर नाबाद 60 रन बनाए। केन का ये इस लीग में पहला सीजन है और इसके पहले ही मैच में उन्होंने शानदार पारी खेली। केन की पारी के दम पर ही डरबन का स्कोर 200 के पार पहुंचा तो वहीं इस टीम के ओपनर बल्लेबाज ब्राइस पार्सन्स ने 33 रन जबकि ब्रीट्जके ने 33 रन की तेज पारी खेली। वियान मुल्डर ने भी 19 गेंदों पर तेज गति से नाबाद 45 रन बनाए और अपनी पारी में 3 छ्क्के और 4 चौके जड़े। प्रिटोरिया की तरफ से सेनुरन मुथुसामी ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
प्रोटोरिया को जीत के लिए 210 रन का टारगेट मिला था और टीम के दोनों ओपनर गुरबाज और जैक्स ने बेहतरीन शुरुआत की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 154 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई। इसके बाद गुरबाज आउट हो गए, लेकिन उन्होंने गजब की पारी खेली। गुरबाज ने 7 छक्के और 3 चौकों की मदद से 43 गेंदों पर 89 रन की पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट 206.98 का रहा। विल जैक्स ने भी इस मैच में गजब की पारी खेली और 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से 35 गेंदों पर 64 रन बनाए। इनके आउट होने के बाद प्रिटोरिया के किसी बल्लेबाज ने कुछ कमाल नहीं किया और ये टीम 207 रन ही बना पाई। डरबन के लिए क्रिस वोक्स और नूर अहमद ने 2-2 विकेट लिए।