भोपाल। इंदौर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश राज्य कराटे अकादमी के खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण एवं एक कांस्य सहित 5 पदक जीते। स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में कु. संस्कृति सोनी (-40 किलो ग्राम भार वर्ग), कुमारी गार्गी सिंह परिहार (-45 किलो ग्राम भार वर्ग), कुमारी रिद्धी चैबे (-60 किलो ग्राम भार वर्ग), तथा ऋषभ तोमर (-50 किलो ग्राम भार वर्ग), शामिल है। अकादमी खिलाडी कुमारी सलोनी पाटीदार ने -50 किलोग्राम भारवर्ग में एक कांस्य पदक अर्जित किया। पदक विजेता खिलाड़ियों ने गत दिवस प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री माननीय यशोधरा राजे सिंधिया से सौजन्य भेंट कर उन्हें अपनी उपलब्धि से अवगत कराया खेल मंत्री ने पदक विजेता खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेंद्र जैन ने भी पदक विजेता खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की। खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता मे कराते अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक शिहान श्री जयदेव शर्मा के नेतृत्व में भागीदारी कर पदक अर्जित किए।